पॉजिटिव शुरुआत के बाद 750 अंक लुढ़का सेंसेक्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स में बिकवाली
25 अप्रैल को शुरुआती दौर में भारतीय शेयर बाजार पॉजिटिव खुला था, लेकिन बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स निफ्टी दोनों ही लुढ़क गए जिससे तमाम सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार करने लगे. तो किन शेयरों पर बढ़ा ज्यादा दबाव देखें डिटेल.
Share Market Updates: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 25 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुले थे. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. निफ्टी 24,300 के स्तर से ऊपर बना हुआ था, जबकि सेंसेक्स 80,000 के आसपास कारोबार कर रहा था. मगर दिन बीतने के साथ सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लुढ़क गए. निफ्टी 24,000 से नीचे पहुंच गया है, जबकि सेंसेक्स 750 प्वाइंट्स गिर गया है. ऐसे में देखते ही देखते तमाम सेक्टर्स लाल हो गए. एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और अडानी पोर्ट्स समेत तमाम शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली.
अडानी पोर्ट्स के शेयर जहां सुबह 10:14 मिनट पर 2.82% गिरावट के साथ 1201.50 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. वहीं एक्सिस बैंक के शेयर 3.82% की गिरावट के साथ 1161.00 रुपये पर पहुंच गए, जबकि टेक महिंद्रा के शेयर भी 1.94% लुढ़ककर 1417.10 रुपये पर पहुंच गए.
तिमाही नतीजों पर टिकी नजर
आज 25 अप्रैल को कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली हैं, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और आरबीएल बैंक शामिल हैं. इसके अलावा, निवेशक टाटा टेक्नोलॉजीज, एलएंडटी फाइनेंस, हिंदुस्तान जिंक, डॉ. लाल पैथलैब्स, फोर्स मोटर्स, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के अपडेट पर भी नजर रखेंगे. इन नतीजों से बाजार की दिशा को और बल मिलने की उम्मीद है.
अमेरिकी बाजार में दिखा उछाल
बीती रात अमेरिकी शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया. नैस्डेक कंपोजिट 2.74% की उछाल के साथ 17,000 के पार बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 ने 2.03% की मजबूत बढ़त हासिल की और 5,480 के स्तर को पार किया. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज, हालांकि अन्य सूचकांकों से पीछे रहा, फिर भी 1.23% की बढ़त के साथ 40,000 के स्तर को पार करने में सफल रहा. टेक्नोलॉजी शेयरों ने इस रैली में अहम भूमिका निभाई.
डॉलर इंडेक्स में मामूली बढ़त
शुक्रवार सुबह अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (डीएक्सवाई) 0.19% बढ़कर 99.57 पर पहुंच गया. यह बढ़त वैश्विक आर्थिक गतिविधियों पर निवेशकों की नजर को दर्शाती है.