मेटल के शेयरों में भारी बिकवाली, Jindal Stainless 5 फीसदी से ज्यादा टूटा
आज के कारोबार में निफ्टी मेटल में बंपर गिरावट देखी जा रही है. खबर लिखने वक्त तक निफ्टी मेटल के सभी शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आइए आपको निफ्टी मेटल के कुछ चुनिंदा शेयरों का हाल बताते हैं.
आज बाजार में भयंकर गिरावट देखी जा रही है. तिमाही नतीजों और FIIs की बिकवाली का बाजार पर असर देखने को मिल रहा है. बाजार एक मिनटों में चढ़ रहा और गिर रहा. निफ्टी के सभी सेक्टर दबाव में कारोबार कर रहे हैं. उन्हीं सेक्टर में शामिल निफ्टी मेटल में बंपर गिरावट देखी जा रही है. खबर लिखने वक्त तक निफ्टी मेटल के सभी शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आइए आपको निफ्टी मेटल के कुछ चुनिंदा शेयरों का हाल बताते हैं.
निफ्टी मेटल के कुछ चुनिंदा शेयरों का हाल
| शेयर का नाम | गिरावट ( फीसदी में ) |
| टाटा स्टील | 0.39 |
| हिन्दुस्तान जिंक | 0.48 |
| एनएमडीसी | 2.41 |
| जिंदल स्टेन. | 5.81 |
| हिंडाल्को | 1.81 |
| जेएसडब्लू स्टील | 1.03 |
| हिन्दुस्तान कॉपर | 2.03 |
| वेदांता | 0.97 |
Jindal Stainless 5 फीसदी से ज्यादा टूटा
आज बाजार में भयंकर वोलैटिलिटी असर निफ्टी मेटल के सभी शेयरों पर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ Jindal Stainless में भी लगभग 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. Jindal Stainless फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) 701 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. Jindal Stainless में बीते एक हफ्ते में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. वहीं एक महीने में 8 फीसदी से भी ज्यादा टूटता नजर आया है.
आज बाजार में दिख रही बंपर वोलैटिलिटी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज भारतीय बाजार तेजी के साथ खुलता नजर आ रहा था. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही हरे निशान में थे. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 81,593 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 76 अंकों की बढ़त के साथ 24,928 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. लेकिन बाजार ने कुछ ही मिनट में ऊपरी स्तरों से फिसल गया. जिसके बाद निफ्टी औफ सेंसेक्स में करीब आधा फीसदी का गिरावट में कारोबार करने लगे. जिसका सबसे ज्यादा असर निफ्टी के सेक्टर, आईटी, एफएमसीजी, और मेटल में देखने को मिल रहा है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
Nifty Outlook 19 Dec: इमिडिएट रेजिस्टेंस का क्या हो सकता है लेवल, शुरू होगा सपोर्ट लेवल से करेक्शन का अगला दौर?
Ola Electric का शेयर IPO प्राइस से 60 फीसदी टूटा, आखिर क्यों नहीं चल रहा है स्टॉक? जानें- एक्सपर्ट की राय
Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले
