Nifty Outlook 18 Dec: 20 और 50 EMA के बीच फंसा निफ्टी, 25700 के नीचे बढ़ेगा खतरा, नेगेटिव संकेत दे रहा RSI
निफ्टी में कमजोरी के साथ सीमित दायरे में कारोबार जारी है. इंडेक्स बुधवार को 25,818 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स ने 18 दिसंबर 25,700 अहम सपोर्ट है, इसके नीचे गिरावट 25,500 तक बढ़ सकती है, जबकि 25,950–26,000 का स्तर मजबूत रेजिस्टेंस बना रहेगा.
भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का दौर बुधवार को भी जारी रहा. निफ्टी 50 सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच 41 अंकों की गिरावट के साथ 25,818 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार की चाल पर विदेशी निवेशकों की बिकवाली, रुपये में कमजोरी और ग्लोबल संकेतों का असर साफ दिखा. टेक्निकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल निफ्टी पर दबाव बना हुआ है और 18 दिसंबर को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. एनालिस्ट के मुताबिक, कमजोर सेंटिमेंट और टेक्निकल दबाव के बीच 25,700 का स्तर निर्णायक साबित हो सकता है. इसके नीचे फिसलने पर गिरावट तेज हो सकती है, जबकि ऊपर की ओर 26,000 मजबूत हर्डल बना रहेगा.
डाउनट्रेंड के जारी रहने का संकेत
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागरज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी ने पॉजिटिव ओपनिंग के बाद शुरुआती तेजी दिखाई, लेकिन जल्द ही यह बढ़त टूट गई. पूरे सत्र में इंडेक्स छोटे दायरे में अस्थिरता के साथ कमजोर बना रहा. डेली चार्ट पर हल्की निचली शैडो के साथ एक नेगेटिव कैंडल बनी है, जो लोअर टॉप बनने के बाद डाउनट्रेंड के जारी रहने का संकेत देती है. उन्होंने कहा कि आने वाले सत्रों में डबल बॉटम या लोअर बॉटम बनने की संभावना है.
शेट्टी का कहना है कि फिलहाल निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड कमजोर बना हुआ है. शॉर्ट टर्म में इंडेक्स को 25,700-25,650 के आसपास सपोर्ट मिल सकता है. इसके बाद निचले स्तरों से एक सार्थक उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि, किसी भी रिकवरी पर 25,950–26,000 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर सकता है.
20 और 50 EMA के बीच फंसा निफ्टी
वहीं Angel One के चीफ मैनेजर (टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृष्णन ने कहा कि बुधवार को बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली. विदेशी संकेतों के बीच बाजार ने सपाट शुरुआत की, लेकिन शुरुआती घंटों से ही बिकवाली हावी हो गई. लगातार विदेशी कैपिटल निकासी और रुपये में कमजोरी से बाजार सेंटिमेंट पर दबाव बना हुआ है. टेक्निकल रूप से निफ्टी फिलहाल 20-डे और 50-डे EMA के बीच फंसा हुआ है जो अनिश्चितता को दर्शाता है.
25,500–25,400 तक बढ़ सकती है गिरावट
Bajaj Broking Research के मुताबिक, निफ्टी ने लगातार दूसरे दिन लोअर हाई और लोअर लो के साथ बेयरिश कैंडल बनाई है. यह संकेत देता है कि करेक्टिव गिरावट आगे भी जारी रह सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि 25,700–25,800 का स्तर अहम सपोर्ट है, जहां 50-डे EMA, पिछले हफ्ते का निचला स्तर और अहम रिट्रेसमेंट लेवल मौजूद हैं. अगर निफ्टी इस जोन के ऊपर टिकता है, तो पुलबैक संभव है लेकिन 25,700 के नीचे क्लोजिंग आने पर गिरावट 25,500–25,400 तक बढ़ सकती है. ऊपर की ओर 26,000 का स्तर तत्काल रेजिस्टेंस बना रहेगा.
नेगेटिव संकेत दे रहा RSI
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि निफ्टी लगातार 21 EMA के नीचे बना हुआ है, जिससे शॉर्ट टर्म ट्रेंड बेयरिश बना हुआ है. RSI भी नेगेटिन संकेत दे रहा है. हालांकि, इंडेक्स को अभी 50 EMA पर सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन कम समय में बार-बार इस सपोर्ट का टेस्ट होना इसकी मजबूती पर सवाल खड़े करता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.