Nifty Outlook Jan 21: क्या 25000 तक गिरेगा निफ्टी? बन गई है ये बड़ी बेयरिश कैंडल, ओवरसोल्ड जोन में RSI

मंगलवार को निफ्टी 353 अंक गिरकर 25,232.50 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बाजार पर बेयरिश दबाव बना हुआ है. 25,400 के नीचे कमजोरी जारी रह सकती है, जबकि 25,100–25,000 अहम सपोर्ट जोन है. 21 जनवरी को ट्रेडर्स को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

निफ्टी आउटलुक Image Credit: Canva

शेयर बाजार में मंगलवार को तेज बिकवाली देखने को मिली जिससे निफ्टी 353 अंक टूटकर 25,232.50 के स्तर पर बंद हुआ. वैश्विक संकेतों की कमजोरी और ट्रेड से जुड़े तनावों के बीच संस्थागत निवेशकों की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाए रखा. ट्रेडर्स के लिहाज से फिलहाल बाजार में सावधानी और सख्त रिस्क मैनेजमेंट की जरूरत बताई जा रही है. एनालिस्ट के मुताबिक, 21 जनवरी को निफ्टी की चाल अहम सपोर्ट जोन पर निर्भर रहने वाली है. 21 जनवरी को निफ्टी में उतार-चढ़ाव और दबाव बना रह सकता है. जब तक इंडेक्स 25,400–25,500 के ऊपर नहीं टिकता, तब तक रुख कमजोर रहने के आसार हैं.

SBI Securities का नजरिया

SBI Securities में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च प्रमुख सुदीप शाह के मुताबिक, आगे चलकर 25,370–25,400 का दायरा निफ्टी के लिए तात्कालिक रेजिस्टेंस बन गया है. उन्होंने कहा कि यह जोन अब एक अहम सप्लाई एरिया बन चुका है और जब तक निफ्टी 25,400 के नीचे रहेगा, तब तक बाजार की धारणा कमजोर बनी रह सकती है. उनके अनुसार, अगर निफ्टी इस स्तर को पार करने में नाकाम रहता है, तो गिरावट जारी रह सकती है और 25,080 अगला सपोर्ट रहेगा. 25,080 के नीचे टूटने पर निफ्टी शॉर्ट टर्म में 24,900 तक फिसल सकता है. कुल मिलाकर, उन्होंने ट्रेंड को बेयरिश बताते हुए कहा कि 25,400 के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट के बिना किसी ठोस रिकवरी के संकेत नहीं मिलेंगे.

LKP Securities की चेतावनी

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा कि ट्रेड से जुड़े वैश्विक तनावों के बीच बेयर्स ने फिर से बाजार पर पकड़ बना ली है और तेजी करने वाले निवेशक हाशिये पर चले गए हैं. उन्होंने बताया कि निफ्टी लगातार सपोर्ट तोड़ रहा है और मजबूत संस्थागत बिकवाली देखने को मिल रही है. इंडिकेटर्स अभी भी बेयरिश क्रॉसओवर में हैं और ओवरसोल्ड जोन के करीब पहुंच रहे हैं. रूपक डे के मुताबिक, 25,100–25,150 के आसपास तात्कालिक सपोर्ट दिख रहा है और अगर यह स्तर टिकता है तो हल्की रिकवरी संभव है.

Bajaj Broking Research का आउटलुक

Bajaj Broking Research के अनुसार, निफ्टी ने लोअर हाई और लोअर लो के साथ एक बड़ी बेयरिश कैंडल बनाई है, जो गिरावट के विस्तार की ओर इशारा करती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि निफ्टी ने 12 जनवरी का अहम लो 25,473 तोड़ दिया और गिरावट 200-डे EMA के करीब 25,162 तक पहुंच गई. आगे के लिए ब्रोकरेज ने चेतावनी दी कि अगर निफ्टी 200-डे EMA के नीचे टिकता है, तो गिरावट 25,000 तक बढ़ सकती है. वहीं ऊपर की ओर 25,500 का स्तर मजबूत रेजिस्टेंस रहेगा.

Angel One की राय

Angel One के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि पिछले 15 दिनों में निफ्टी 1,100 से ज्यादा अंक टूट चुका है और कई अहम सपोर्ट स्तर टूटने से कमजोरी आगे भी बनी रह सकती है. उन्होंने बताया कि RSI ओवरसोल्ड जोन में है, लेकिन इतनी तेज और व्यापक बिकवाली के बीच अभी बॉटम पकड़ने की जल्दबाजी ठीक नहीं होगी. उनके मुताबिक, 25,100–25,000 निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट, जबकि 25,500–25,600 का दायरा कड़ी बाधा बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

चांदी के कारोबार वाली कंपनी के शेयर पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, कमाया बंपर मुनाफा; जोरदार उछल सकता है स्टॉक

शेयर बाजार में भारी-भरकम गिरावट के बीच इन 4 स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, सब में लगा अपर सर्किट, देखें लिस्ट

Suzlon के शेयर का क्या है फ्यूचर, अभी और टूटेगा स्टॉक? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जानें- टारगेट प्राइस

20 जनवरी नहीं, इस दिन शेयर बाजार में आई थी सबसे बड़ी तबाही, रोकनी पड़ी थी ट्रेडिंग; ये हैं अब तक के 3 बड़े क्रैश

Closing Bell: बाजार में हाहाकार… दो दिन में निवेशकों के 13 लाख करोड़ खाक, आखिर इतनी बुरी तरह क्यों टूटा स्टॉक मार्केट?

मधुसूदन केला ने इस फाइनेंस कंपनी में लगाया दांव, खरीदे 289243 शेयर, डॉली खन्‍ना की भी है इसमें हिस्‍सेदारी