
FY26 में कहां बनेगा पैसा? बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों में बनेगा पैसा या कर लें मुनाफावसूली?
निफ्टी और सेंसेक्स ने FY25 को 5 फीसदी से अधिक के लाभ के साथ समाप्त किया है. सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे वित्तीय वर्ष में हरे निशान पर बंद हुए हैं. लेकिन निफ्टी बैंक ने दोनों सूचकांकों को पछाड़ते हुए पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 20 फीसदी का लाभ दर्ज किया है. इसके अलावा, व्यापक निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स ने FY25 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक लाभ प्राप्त किया. इस इंडेक्स में शामिल 20 स्टॉक्स में से 9 ने 22-61फीसदी के बीच लाभ दिया है. अब सवाल यह है कि क्या इस क्षेत्र में बने रहना चाहिए या इस अवसर का उपयोग कर कुछ बैंकिंग-फाइनेंशियल स्टॉक्स में मुनाफा बुक करना चाहिए? इस सवाल का उत्तर जानने के लिए देखें हॉट स्टॉक्स का स्पेशल एडिशन, जिसमें लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के HoR, अंशुल जैन से बात की गई है.
More Videos

Stock Market | Share Market | NSE | BSE | गिरावट से शुरूआत, कैसा रहेगा कल का बाजार?

अगले हफ्ते ये खबरें करेंगी बड़ा खेल! Ola Electric, Bajaj Finance, Reliance, Asian Paints, Oracle, Infosys पर क्या हैं अपडेट?

Stock Market | NSE | BSE | Market Outlook | क्या अगले हफ्ते भी बनी रहेगी बाजार में तेजी?
