200 DMA के ऊपर बंद हुए ब्रोकरेज से लेकर फार्मा और IT सेक्टर वाले ये 8 स्टॉक्स, क्या मार्केट में लौट रही मजबूती?
18 दिसंबर 2025 को NSE में लिस्टेड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैप वाली 8 कंपनियों के शेयर 200 DMA के ऊपर बंद हुए, जिनमें 8 शेयरों ने 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई. टेक्निकल संकेत बाजार में बढ़ती खरीदारी और निवेशकों के लौटते भरोसे की ओर इशारा कर रहे हैं. जानें सभी स्टॉक्स के बारे में.
200 DMA Stocks In December: 18 दिसंबर 2025 तक, शेयर बाजार के तकनीकी आंकड़ों ने निवेशकों का ध्यान खींचा. NSE में लिस्टेड कई कंपनियों के शेयर अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (200 DMA) के ऊपर बंद हुए, जिसे बाजार में लॉन्ग-टर्म ट्रेंड का अहम संकेत माना जाता है. StockEdge के टेक्निकल स्कैन डेटा के मुताबिक, 1000 करोड़ रुपये से अधिक मार्केट कैप वाली कुल 15 कंपनियों के शेयर 200 DMA के ऊपर क्लोज हुए. इनमें से 8 शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जो यह बताता है कि बाजार में खरीदारी का दबाव बढ़ रहा है और निवेशकों का भरोसा लौटता नजर आ रहा है.
क्या है 200 DMA की अहमियत?
200 DMA को शेयर बाजार में इसलिए खास महत्व दिया जाता है क्योंकि यह किसी भी शेयर की लंबी अवधि की दिशा को समझने में मदद करता है. यह पिछले 200 ट्रेडिंग दिनों की औसत कीमत को दर्शाता है. जब कोई शेयर इस स्तर के ऊपर बना रहता है, तो माना जाता है कि उसमें लंबी अवधि की तेजी बनी हुई है. इसके विपरीत, अगर शेयर 200 DMA के नीचे फिसलता है, तो उसे कमजोरी का संकेत माना जाता है. यही वजह है कि बड़े निवेशक, संस्थागत खिलाड़ी और अनुभवी ट्रेडर्स 200 DMA को बेहद गंभीरता से देखते हैं.
कई सेक्टरों में दिखी मजबूती
इस बार की खास बात यह रही कि मजबूती सिर्फ एक सेक्टर तक सीमित नहीं रही. फार्मा, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो कंपोनेंट्स, इंजीनियरिंग और FMCG जैसे अलग-अलग सेक्टरों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. Bliss GVS Pharma जैसे फार्मा शेयर ने अपने 200 DMA से काफी ऊपर बंद होकर हेल्थकेयर सेक्टर में पॉजिटिव संकेत दिए. Bliss GVS Pharma का DMA 145.44 रुपये रहा है. स्टॉक का लास्ट ट्रेडेड प्राइस (LTP) 160.02 रुपये रहा है.
वहीं Kernex Microsystems और Axiscades Technologies जैसे टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली, इनका DMA क्रमश: 1056.25 रुपये और 1242.55 जिससे यह संकेत मिला कि निवेशक इन सेक्टरों में आगे की संभावनाएं देख रहे हैं. इन दोनों स्टॉक्स का LTP क्रमश: 1140.40 रुपये और 1251.50 रुपये रहा है.
ब्रोकरेज से लेकर कैपिटल मार्केट वाले स्टॉक्स की स्थिति
फाइनेंशियल सेक्टर से Motilal Oswal Financial Services का इस सूची में शामिल होना यह दिखाता है कि ब्रोकरेज और कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनियों में बाजार का भरोसा बना हुआ है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का 200 DMA 843.62 रुपये दर्ज किया गया. स्टॉक का लास्ट ट्रेडेड प्राइस (LTP) 867.70 रुपये है. इसके साथ ही ऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर से ASK Automotive का 200 DMA के ऊपर टिके रहना यह संकेत देता है कि ऑटो सेक्टर में मांग धीरे-धीरे बेहतर हो रही है और निवेशक इसमें लंबी अवधि की संभावनाएं तलाश रहे हैं. ASK Automotive का 200 DMA 472.28 रुपये दर्ज किया गया. वहीं, स्टॉक का LTP 483.15 रुपये रहा.
TCS सहित दूसरे स्टॉक्स भी शामिल!
इस पूरी सूची में Tata Consultancy Services (TCS) जैसे बड़े और भरोसेमंद शेयर की मौजूदगी ने बाजार के आत्मविश्वास को और मजबूत किया. TCS का 200 DMA के ऊपर ट्रेड करना यह बताता है कि आईटी सेक्टर में हालिया उतार-चढ़ाव के बावजूद लंबी अवधि का ट्रेंड अभी भी सकारात्मक बना हुआ है. TCS का DMA 3258.41 रुपये रहा है इससे इतर स्टॉक का लास्ट ट्रेडेड प्राइस 3280.80 रुपये दर्ज किया गया.
इसके अलावा Amrutanjan Health Care और Uttam Sugar Mills जैसे मिडकैप शेयरों ने यह दिखाया कि निवेशकों की दिलचस्पी सिर्फ बड़े शेयरों तक सीमित नहीं है, बल्कि चुनिंदा मिडकैप स्टॉक्स में भी खरीदारी हो रही है. इन दोनों स्टॉक्स का DMA क्रमश: 693.76 रुपये और 264.51 रुपये रहा है. वहीं, इन स्टॉक्स का लास्ट ट्रेडेट प्राइस क्रमश: 696.80 रुपये और 266.35 रुपये रहा है.
एक नजर में!
| स्टॉक | 200 DMA (₹) | LTP (₹) |
|---|---|---|
| Bliss GVS Pharma | 145.44 | 160.02 |
| Kernex Microsystems | 1056.25 | 1140.40 |
| Axiscades Technologies | 1242.55 | 1251.50 |
| Motilal Oswal Financial Services | 843.62 | 867.70 |
| ASK Automotive | 472.28 | 483.15 |
| Tata Consultancy Services (TCS) | 3258.41 | 3280.80 |
| Amrutanjan Health Care | 693.76 | 696.80 |
| Uttam Sugar Mills | 264.51 | 266.35 |
क्या है मतलब?
तकनीकी नजरिए से देखा जाए, तो 200 DMA के ऊपर क्लोजिंग, 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी और अलग-अलग सेक्टरों से आई भागीदारी- ये तीनों बातें मिलकर बाजार में मजबूती का संकेत देती हैं. हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सिर्फ तकनीकी संकेतों के आधार पर निवेश का फैसला करना रिस्की साबित हो सकता है. किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले उसके फंडामेंटल्स, सेक्टर की स्थिति और अपनी जोखिम सहन क्षमता को समझना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- सोने के अंडे हैं ये 3 डिफेंस स्टॉक! 6 महीने में 27% टूटे अब 41% तक दे सकते हैं रिटर्न, एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.