NTPC Green Energy Q4 Results: नेट प्रॉफिट 188 फीसदी बढ़ा, शेयर प्राइस में दिख सकता है एक्शन!
NTPC ग्रीन एनर्जी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए शानदार नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 188 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढ़कर 233.21 करोड़ हो गया है. कंपनी के नतीजों का असर शेयर प्राइस पर देखने को मिल सकता है.

NTPC Green Energy Q4 Results: ग्रीन एनर्जी सेक्टर में तेजी से उभर रही सरकारी कंपनी ने बुधवार 21 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी ने इस दौरान 233.21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 188 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी हुई है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 80.95 करोड़ रुपये रहा था. FY 25 Q4 रिजल्ट में कंपनी ने रेवेन्यू में भी बढ़िया ग्रोथ रिपोर्ट किया है. चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में 22.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, दिसंबर 2024 में खत्म हुई तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी के प्रॉफिट में 255 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर में कंपनी का मुनाफा 65.61 करोड़ रुपये रहा था.
रेवेन्यू में भी आया उछाल
कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 22.4 फीसदी का उछाल आया है. मार्च 2024 तिमाही के 508.14 करोड़ से बढ़कर यह FY 24 Q4 में 622.27 करोड़ हो गया है. वहीं, दिसंबर 2024 में खत्म हुई तिमाही के 505.08 करोड़ से 23 फीसदी ज्यादा है. वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 39 फीसदी बढ़कर 475.5 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का प्रॉफिट 342.8 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, पूरे साल के लिए ऑपरेशनल रेवेन्यू में 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़कर 2209.6 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1962.6 करोड़ रुपये रह था.
वेंचुरा ने दिया तगड़ा टार्गेट
पिछले वर्ष ही बाजार में लिस्ट हुई NTPC ग्रीन एनर्जी का शेयर फिलहाल लिस्टिंग प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. बुधवार को शेयर 2.28 फीसदी बढ़कर 105.35 पर बंद हुआ. अप्रैल में स्थिर रहने के बाद मई में शेयर प्राइस में करीब 7 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने पिछले महीने ही NTPC Green Energy का Share Price Target 150 रुपये बताते हुए इसे बाय रेटिंग दी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Groww ने छोटे निवेशकों को दिया झटका, ब्रोकरेज फीस में 150% की बढ़ोतरी, जान लें नया फीस स्ट्रक्चर

अमेरिकी बाजार में रही भारी बिकवाली, IndiGo, Nalco समेत इन रेलवे स्टॉक्स पर रखें पैनी नजर, दिख सकता है एक्शन!

Ethereum vs Solana: डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस की जंग में कौन आगे, निवेश के लिए किसमें ज्यादा दम?
