दिवाली से पहले ये शेयर कर सकते हैं धमाल, आज ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स पर दिए पॉजिटिव संकेत
ब्रोकरेज हाउस ने कुछ कंपनियों को शेयरों पर पॉजिटिव रेटिंग दी है. इन कंपनियों के तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं, जिसके चलते आज इनमें तेजी देखने को मिल सकती है. आइए देख लेते हैं पॉजिटिव शेयरों की लिस्ट.
आज के पॉजिटिव शेयर. Image Credit: Getty image
मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और ग्लोबल मार्केट के जबूत रुख के चलते यह बढ़त देखने को मिली. आज भी कुछ शेयरों पर फोकस रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने कुछ कंपनियों को शेयरों पर पॉजिटिव रेटिंग दी है. इन कंपनियों के तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं, जिसके चलते आज इनमें तेजी देखने को मिल सकती है. आइए देख लेते हैं पॉजिटिव शेयरों की लिस्ट.
इन शेयरों पर आई ब्रोकरेज की पॉजिटिव रेटिंग
- गार्डन रीच शिप (Garden Reach Ship)
कंपनी ने अकूस्टिक रिसर्च शिप के लिए और समुद्र विज्ञान प्रयोगशाला के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं. यह डील 4.91 अरब रुपये में हुई है. (सकारात्मक) - एनटीपीसी (NTPC)
राजस्थान में सेलर पीवी प्रोजेक्ट के तीसरे पार्ट को कमर्शियल ऑपरेशन में लाने का ऐलान हुआ. - श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties)
कंपनी ने पुणे में 6 एकड़ के लैंड पार्सल के लिए जेडीए पर साइन किए. परियोजना में लगभग 700 – 750 करोड़ रुपये की कुल रेवेन्यू क्षमता है. - एनएचपीसी (NHPC)
कंपनी ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की पूरी 88 मेगावाट क्षमता को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है. - पटेल इंजी (Patel Eng)
वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है. - राइट्स (RITES)
कंपनी और सेल-बीएसएल ने कंसल्टेंसी के लिए समझौते पर साइन किए. - केन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology)
कंपनी साल दर साल आधार पर मुनाफा 39 करोड़ से 85 करोड़ और रेवेन्यू 361 करोड़ रुपये से 572 करोड़ रुपये हुआ. - थिरुमलाई केमिकल (Thirumalai Chem)
नेट फ्रॉफिट 6 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 4.89 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 542 करोड़ रुपये (तिमाही दर तिमाही) के मुकाबले 525 करोड़ रुपये हुआ. - एवीपी इंफ्रा (AVP Infra)
नेट प्रॉफिट 7.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.8 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 66 करोड़ रुपये (साल-दर-साल) के मुकाबले 109 करोड़ रुपये हुआ. - किंगफा साइंस (Kingfa Science)
नेट प्रॉफिट 29.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 37.2 करोड़ रुपये करोड़ हुआ.