सस्ते में मिल रहे ये 3 शेयर! PE रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम, भाव ₹100 से कम, रडार पर रखें स्टॉक्स

जब किसी कंपनी का PE रेशियो उसकी इंडस्ट्री के औसत से कम होता है, तो माना जाता है कि वह शेयर अभी सस्ता मिल रहा है यानी अंडरवैल्यूड हो सकता है. ऐसे शेयरों में आगे चलकर तेजी आने की संभावना रहती है. अगर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा या बाजार का सेंटीमेंट सुधरा.

सस्ते शेयर Image Credit: Canva

इन दिनों बाजार में बिकवाली का माहौल है. अच्छे-अच्छे शेयरों का बुरा हाल हो गया है. अगर ऐसे माहौल में अच्छे शेयरों पर फोकस किया जाए तो भविष्य में मौका बन सकता है. शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक की वैल्यू समझने के लिए प्राइस टू अर्निंग यानी PE रेशियो एक अहम पैमाना माना जाता है. जब किसी कंपनी का PE रेशियो उसकी इंडस्ट्री एवरेज से कम होता है, तो माना जाता है कि वह शेयर अभी सस्ता मिल रहा है यानी अंडरवैल्यूड हो सकता है. ऐसे शेयरों में आगे चलकर तेजी आने की संभावना रहती है. अगर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा या बाजार का सेंटीमेंट सुधरा. आइए आपको ऐसे ही कुछ शेयरों के बारे में बताते हैं जो 100 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहे हैं और जिनका PE रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम है.

NMDC Ltd

Websol Energy System Ltd

BCL Industries Ltd

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories