सस्ते में मिल रहे ये 3 शेयर! PE रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम, भाव ₹100 से कम, रडार पर रखें स्टॉक्स
जब किसी कंपनी का PE रेशियो उसकी इंडस्ट्री के औसत से कम होता है, तो माना जाता है कि वह शेयर अभी सस्ता मिल रहा है यानी अंडरवैल्यूड हो सकता है. ऐसे शेयरों में आगे चलकर तेजी आने की संभावना रहती है. अगर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा या बाजार का सेंटीमेंट सुधरा.
इन दिनों बाजार में बिकवाली का माहौल है. अच्छे-अच्छे शेयरों का बुरा हाल हो गया है. अगर ऐसे माहौल में अच्छे शेयरों पर फोकस किया जाए तो भविष्य में मौका बन सकता है. शेयर बाजार में किसी भी स्टॉक की वैल्यू समझने के लिए प्राइस टू अर्निंग यानी PE रेशियो एक अहम पैमाना माना जाता है. जब किसी कंपनी का PE रेशियो उसकी इंडस्ट्री एवरेज से कम होता है, तो माना जाता है कि वह शेयर अभी सस्ता मिल रहा है यानी अंडरवैल्यूड हो सकता है. ऐसे शेयरों में आगे चलकर तेजी आने की संभावना रहती है. अगर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा या बाजार का सेंटीमेंट सुधरा. आइए आपको ऐसे ही कुछ शेयरों के बारे में बताते हैं जो 100 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहे हैं और जिनका PE रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम है.
NMDC Ltd
- NMDC Ltd भारत की सरकारी खनन कंपनी है और देश की सबसे बड़ी आयरन ओर उत्पादक मानी जाती है. कंपनी की बड़ी खदानें छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में हैं. इसके अलावा यह कॉपर, रॉक फॉस्फेट और हीरे जैसे मिनरल्स की खोज में भी काम करती है. स्टील इंडस्ट्री को कच्चा माल देने में NMDC की बड़ी भूमिका है.
- NMDC का PE रेशियो 10.5 है, जबकि इंडस्ट्री का औसत करीब 22.2 है. यह दिखाता है कि शेयर अभी वैल्यू के मुकाबले सस्ता हो सकता है. कंपनी का ROCE करीब 29.6 प्रतिशत और ROE करीब 23.6 प्रतिशत है. डेट टू इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.11 है, जो मजबूत बैलेंस शीट की ओर इशारा करता है.
- शेयर की चाल की बात करें तो NMDC 20 जनवरी को करीब 3.13 प्रतिशत गिरकर 78.84 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 3.99 प्रतिशत फिसला है. हालांकि तीन महीने में इसमें 4.78 प्रतिशत की तेजी और एक साल में करीब 17.48 प्रतिशत का रिटर्न देखने को मिला है.
Websol Energy System Ltd
- Websol Energy System Ltd भारत की जानी मानी सोलर पीवी सेल और मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी है. कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई थी और इसका प्लांट पश्चिम बंगाल के फाल्टा एसईजेड में स्थित है. यह कमर्शियल और बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए सोलर प्रोडक्ट सप्लाई करती है और आगे क्षमता बढ़ाने पर भी काम कर रही है.
- Websol Energy का PE रेशियो 17.2 है, जबकि इंडस्ट्री एवरेज करीब 27.6 है. कंपनी का ROCE करीब 59.2 प्रतिशत और ROE करीब 80.2 प्रतिशत है. डेट टू इक्विटी रेशियो 0.41 है, जो कर्ज का दबाव कम होने का संकेत देता है.
- 20 जनवरी को Websol Energy का शेयर करीब 4.24 प्रतिशत गिरकर 78.09 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 8.63 प्रतिशत टूटा है. बीते तीन महीने में इसमें 35.36 प्रतिशत की गिरावट और एक साल में करीब 53.04 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई है.
BCL Industries Ltd
- BCL Industries कई सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है. इसका कारोबार खाने के तेल, डिस्टिलरी प्रोडक्ट्स और रियल एस्टेट तक फैला हुआ है. कंपनी एथेनॉल और बायोफ्यूल बनाने में भी सक्रिय है, जो भारत की वैकल्पिक ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है.
- BCL Industries का PE रेशियो सिर्फ 8.36 है, जबकि इंडस्ट्री का औसत करीब 34.3 है. कंपनी का ROCE करीब 13.2 प्रतिशत और ROE करीब 13 प्रतिशत है. डेट टू इक्विटी रेशियो 0.78 है, जो कंट्रोल में माना जाता है.
- 20 जनवरी को BCL Industries का शेयर करीब 1.83 प्रतिशत गिरकर 28.46 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 4.94 प्रतिशत फिसला है. तीन महीने में इसमें 27.03 प्रतिशत की गिरावट और एक साल में करीब 44.77 प्रतिशत की कमजोरी आई है.
इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.