10480 करोड़ का ऑर्डर बुक, कर्ज न के बराबर, FY26 में 25% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद; 5 साल में 345% का रिटर्न

HFCL लिमिटेड ने हाल ही में अपनी तिमाही नतीजों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया है. कंपनी ने FY26 (वित्त वर्ष 2026) के लिए अपने रेवेन्यू और निवेश की योजना बताई है. HFCL लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,628.17 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर की कीमत 73.67 रुपये थी, जो पिछले दिन की कीमत 72.80 रुपये से 1.20 फीसदी ज्यादा थी.

10,480 करोड़ का ऑर्डर बुक Image Credit: Money 9

HFCL Shares: टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी HFCL लिमिटेड इन दिनों काफी चर्चा में है. कंपनी ने हाल ही में अपनी तिमाही नतीजों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया है. कंपनी ने FY26 (वित्त वर्ष 2026) के लिए अपने रेवेन्यू और निवेश की योजना बताई है. HFCL लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,628.17 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर की कीमत 73.67 रुपये थी, जो पिछले दिन की कीमत 72.80 रुपये से 1.20 फीसदी ज्यादा थी. यानी शेयर की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हुई. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते है.

25-30 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगा रेवेन्यू

HFCL की मैनेजमेंट को उम्मीद है कि कंपनी का रेवेन्यू हर साल 25-30 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगा. यह तेजी उनके मजबूत ऑर्डर बुक और 5G प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग की वजह से होगी. कंपनी FY26 में 250 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है ताकि अपना बिजनेस और बढ़ा सके. कंपनी का कहना है कि FY26 में उनका रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़ेगा. खास तौर पर उनकी ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) का बिजनेस दोगुना होने की उम्मीद है. यह FY25 में 1,200 करोड़ रुपये से बढ़कर FY26 में 2,400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इस रेवेन्यू का आधा हिस्सा (50 फीसदी से ज्यादा) विदेशों में निर्यात से आएगा.

इसके अलावा कंपनी को इन जगहों से बंपर रेवेन्यू की उम्मीद

ऑर्डर की स्थिति

30 जून 2025 तक HFCL का ऑर्डर बुक 10,480 करोड़ रुपये का था. यह पिछले तिमाही (Q4 FY25) में 9,967 करोड़ रुपये और पिछले साल (Q1 FY25) में 6,776 करोड़ रुपये था. यानी कंपनी को नए ऑर्डर मिल रहे हैं.

निवेश (कैपेक्स) की योजना

FY26 में कंपनी 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसमें से 130 करोड़ रुपये IBR केबल की क्षमता बढ़ाने में लगेंगे. बाकी पैसा ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) और अन्य प्रोजेक्ट्स में जाएगा. कंपनी ने 700 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी ली है, लेकिन अभी तुरंत फंड जुटाने की योजना नहीं है. यह पैसा डिफेंस, टेलीकॉम, और OFC सेक्टर में नए अवसरों के लिए इस्तेमाल होगा. कंपनी अपनी IBR केबल की क्षमता को 1.73 मिलियन fkm से बढ़ाकर 19.01 मिलियन fkm करने जा रही है.

इसके साथ ही OFC की कुल क्षमता 25.08 मिलियन fkm से बढ़कर 42.36 मिलियन fkm हो जाएगी. यह काम हैदराबाद और गोवा की फैक्ट्रियों में होगा. OFC सेगमेंट में Q2 FY26 से 15 फीसदी का मार्जिन मिलने की उम्मीद है. वहीं EPC सेगमेंट में 6-8 फीसदी का मार्जिन मिलेगा. भारतनेट प्रोजेक्ट्स में यह और ज्यादा हो सकता है. टेलीकॉम प्रोडक्ट्स का मार्जिन प्रोडक्ट मिक्स और मार्केट की स्थिति पर निर्भर करेगा. पिछले तिमाही में मार्जिन कम था.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही-दर-तिमाही 8.78 फीसदी बढ़ा, जो 800.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 871.02 करोड़ रुपये हो गया. लेकिन पिछले साल (Q1 FY25) की तुलना में रेवेन्यू 24.80 फीसदी कम हुआ, जो 1,158.24 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी को इस तिमाही में 29.30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जबकि पिछले साल Q1 FY25 में 110.65 करोड़ रुपये का मुनाफा था.

HFCL लिमिटेड के बारे में

HFCL (हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड) एक जानी-मानी टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसे 30 साल से ज्यादा का अनुभव है. यह कंपनी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम इंटीग्रेशन, और हाई-एंड टेलीकॉम उपकरण, ऑप्टिकल फाइबर, और केबल्स बनाती है.

भारत की सबसे बड़ी ऑप्टिकल फाइबर केबल सप्लायर कंपनी HFCL के पास 7 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और 3 रिसर्च सेंटर हैं. यह 60 से ज्यादा देशों में काम करती है. कंपनी ने Qualcomm, Wipro, NXP, और Capgemini जैसी बड़ी कंपनियों के साथ टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप की है ताकि 5G प्रोडक्ट्स में नई खोज कर सके.

डेटा सोर्स: BSE, Trade Brains

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स

Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर और सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ बंद, IT शेयर चमके; इन स्टॉक्स में रही गिरावट

चीन से दूरी बना भारत आ रही अमेरिकी कंपनियां, $700 मिलियन कमाई का मौका; Jefferies ने कहा- खरीदो ये शेयर, बेचो इन्हें