ट्रंप की टैरिफ आंधी में उड़ गया ये पाकिस्तानी अरबपति, डूबे 8500 करोड़

Pakistan के शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट आई, जिससे पाकिस्तान के अरबपति शाहिद खान को बड़ा झटका लगा है. जब से ट्रंप ने सत्ता संभाली तब से इनकी संपत्ति में 8500 करोड़ की गिरावट आई है. वहीं एक दन में इन्होंने 850 करोड़ रुपये गंवा दिए.

पाकिस्तान के अरबपति ने गंवाए 8500 करोड़ Image Credit: Money9live/Canva

Pakistan Richest Shahid Khan Lost Share Market Crash: दुनिया भर के शेयर बाजारों में आई गिरावट के बीच पाकिस्तान का बाजार भी गिर पड़ा. सोमवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में भारी गिरावट आई. KSE-100 इंडेक्स एक ही दिन में 8000 अंकों से भी ज्यादा गिर गया. ये इतनी बड़ी गिरावट थी कि यहां ट्रेडिंग को एक घंटे के लिए रोकना तक पड़ गया था. आखिर में बाजार 3,882.18 अंक यानी 3.27% की गिरावट के साथ 1,14,909 पर बंद हुआ. लेकिन इस बीच पाकिस्तान के अरबपति शाहिद खान को बड़े झटके का सामना करना पड़ा. ट्रंप की वजह से उन्हें 8500 करोड़ का नुकसान हो चुका है. चलिए जानते हैं क्या है इनकी रैंक.

शाहिद खान की नेट वर्थ का हाल

शाहिद खान जो पाकिस्तान में पैदा हुए, लेकिन अमेरिका जाकर उन्होंने अपनी किस्मत चमकाई. वो एक अरबपति हैं और इस मार्केट क्रैश से उनकी संपत्ति पर भी असर पड़ा है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, शाहिद खान की ताजा नेट वर्थ 8.72 बिलियन डॉलर है यानी 74 हजार करोड़ से ज्यादा. वे दुनिया में 305वें नंबर पर हैं. सोमवार को उन्होंने करीब 99.8 मिलियन डॉलर करीब 857 करोड़ रुपये से ज्यादा यानी लगभग 1% गंवाए हैं.

पिछले हफ्ते उनकी नेट वर्थ 9.1 अरब डॉलर थी. इन्हें हफ्तेभर में 0.4 अरब डॉलर यानी 3.4 हजार करोड़ रुपये गवां चुके हैं. वहीं जब से ट्रंप ने सत्ता संभाली है तब से लेकर अब तक खान को 8500 करोड़ रुपये यानी 1 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है.

यह भी पढ़ें: बाजार में हड़कंप, मिनटों में ₹19 लाख करोड़ स्‍वाहा!

कौन हैं शाहिद खान?

शाहिद खान जब सिर्फ 16 साल के थे, तो वे पाकिस्तान से अमेरिका गए थे – जेब में बस 500 डॉलर थे. दूसरे ही दिन उन्हें एक डिशवॉशर की नौकरी मिल गई और वहीं से उनका ‘अमेरिकन ड्रीम’ शुरू हुआ.

ये बात 1967 की है. अब वे 74 साल के हैं और उन्होंने एक स्पोर्ट्स एम्पायर बना लिया है. अमेरिका की फुटबॉल टीम Jacksonville Jaguars और इंग्लैंड का फुटबॉल क्लब Fulham उन्हीं का है. उनके बेटे टोनी खान की रेसलिंग कंपनी All Elite Wrestling (AEW) में भी वे पार्टनर हैं.

शाहिद ने अमेरिका से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की और उसके बाद उन्होंने ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री में काम शुरू किया और 1980 में अपने पुराने मालिक से Flex-N-Gate नाम की कंपनी खरीद ली. आज उनकी कंपनी के दुनिया भर में 76 प्लांट्स हैं और 27,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर