भारत के हमले की डर से कांप रहा पाकिस्तानी बाजार, आज 3500 अंक टूटा, चारों तरफ मचा हड़कंप
Pakistan Stock Market Today: बुधवार को भी पाकिस्तान के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई. निवेशक पाकिस्तान के खिलाफ संभावित भारतीय सैन्य कार्रवाई को लेकर चिंतित हैं. आज की गिरावट पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आई है.
Pakistan Stock Market Today: भारत के साथ टेंशन के बीच पाकिस्तानी शेयर बाजार की हालत खराब है. पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को भी पाकिस्तान के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला किए जाने की आशंका के बीच कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE100) में करीब 3,545.60 अंक या 3.09 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई.
यह गिरावट पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें उन्होंने विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा था कि भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की सोच रहा है.
हमले की आशंका की वजह से टूट रहा बाजार
एजीपी, निशात मिल्स, पाकिस्तान इंटरनेशनल बल्क टर्मिनल लिमिटेड, पायनियर सीमेंट लिमिटेड और आदमजी इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जैसे शेयरों में आज के कारोबार में 6-10 फीसदी की गिरावट आई. पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि यह गिरावट अगले कुछ दिनों में भारत के हमले की आशंका की वजह से आई है.
निवेशक पाकिस्तान के खिलाफ संभावित भारतीय सैन्य कार्रवाई को लेकर चिंतित हैं, जो सूचना मंत्री की प्रेस ब्रीफिंग के बाद और बढ़ गई है. बीती रात के बयान के बाद बाजार दबाव में था, जिसमें कहा गया था कि भारत अगले 24-36 घंटों के भीतर सैन्य कार्रवाई कर सकता है.
बीते दिन आई थी तेजी
मंगलवार को KSE-100 इंडेक्स में तेजी लौट आई थी, जब इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने पुष्टि की थी कि उसका का कार्यकारी बोर्ड 9 मई को बैठक करेगा, जिसमें जलवायु रेजिलिएंस प्रोग्राम के तहत 1.3 अरब डॉलर की नई व्यवस्था के लिए देश के कर्मचारी-स्तरीय समझौते पर चर्चा की जाएगी. साथ ही पाकिस्तान के चल रहे 7 अरब डॉलर के बेलआउट प्रोग्राम की पहली समीक्षा भी होगी.
इंटरनेशनल बॉन्ड में गिरावट
सूचना मंत्री के बयान के बाद पाकिस्तान के इंटरनेशनल बॉन्ड में 1 सेंट से अधिक की गिरावट आई. ट्रेडवेब के आंकड़ों से पता चला कि 2036 बॉन्ड में सबसे अधिक गिरावट आई, जो 1.3 सेंट गिरकर डॉलर में 71.85 सेंट पर आ गया, हालांकि लगभग 1 सेंट के बिड-आस्क स्प्रेड ने सीमित लिक्विडिटी की ओर इशारा किया.
यह भी पढ़ें: फिर से उड़ान भरेगा IPO बाजार, पाइपलाइन में टाटा से लेकर फोनपे तक का इश्यू