1 मई को गुरुवार फिर भी बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें क्‍यों नहीं होगी NSE, BSE पर ट्रेडिंग

अगर आप 1 मई को शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने की सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए! गुरुवार, 1 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे. यह छुट्टी महाराष्ट्र डे के मौके पर दी गई है, जो महाराष्ट्र राज्य के गठन की याद में मनाया जाता है. इस साल कुल 14 छुट्टियां हैं.

स्टॉक मार्केट हॉलिडे. Image Credit: Getty Images, canva

Stock Market Holiday: अप्रैल सारीज का आज अंतिम दिन है. इस महीने बाजार की चाल मिली-जुली रही. अब मई सीरीज शुरुआत कल से होने वाली है. हालांकि मई के पहले दिन ही बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. क्योंकि इस दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पूरी तरह से बंद रहेंगे. इसका कारण महाराष्ट्र दिवस है, जो हर साल 1 मई को मनाया जाता है. आइए इस साल की बाकी छुट्टियों के बारे में जानते हैं.

क्यों बंद रहेंगे शेयर बाजार?

साल 1960 में महाराष्ट्र राज्य के गठन की याद में महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है. NSE और BSE दोनों की स्थिति मुंबई, महाराष्ट्र में है, इसलिए इस दिन इक्विटी और डेरिवेटिव्स सहित सभी सेगमेंट्स में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.

कमोडिटी मार्केट (MCX) में क्या रहेगा असर?

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) भी इस दिन सुबह के सत्र (9:00 AM से 5:00 PM) में बंद रहेगा. हालांकि, शाम के सत्र (5:00 PM से 11:55 PM) में ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- Bank Holidays: 1 मई को बैंक बंद रहेंगे या खुले? जाने से पहले चेक करें राज्‍यवार छुट्टियों की लिस्‍ट

इस साल में कुल कितनी छुट्टियां?

SEBI ने 2025 के लिए जो कैलेंडर जारी किया था उसमें कुल 14 छुट्टियां हैं. 1 मई की छुट्टी के बाद, अभी साल में 7 प्रमुख छुट्टियां और बाकी हैं.

छुट्टियों की संख्या दिनांक दिनहॉलिडे के बारे में
126 फरवरी 2025बुधवारमहाशिवरात्रि
214 मार्च 2025शुक्रवारहोली
331 मार्च 2025सोमवारईद-उल-फित्र (रमज़ान ईद)
410 अप्रैल 2025गुरुवारश्री महावीर जयंती
514 अप्रैल 2025सोमवारडॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
618 अप्रैल 2025शुक्रवारगुड फ्राइडे
701 मई 2025गुरुवारमहाराष्ट्र दिवस
815 अगस्त 2025शुक्रवारस्वतंत्रता दिवस / पारसी नववर्ष
927 अगस्त 2025बुधवारश्री गणेश चतुर्थी
1002 अक्टूबर 2025गुरुवारमहात्मा गांधी जयंती / दशहरा
1121 अक्टूबर 2025मंगलवारदिवाली लक्ष्मी पूजन
1222 अक्टूबर 2025बुधवारबलिप्रतिप्रदा
1305 नवम्बर 2025बुधवारप्रकाश गुरुपर्ब (गुरु नानक देव जी का जन्मदिवस)
1425 दिसम्बर 2025गुरुवारक्रिसमस
सोर्स-NSE

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.