शराब बनाने वाली इस कंपनी के शेयर को Ventura ने कहा ‘खरीद लो’, 29 फीसदी मिल सकता है मुनाफा
Associated Alcohols & Breweries Limited (AABL) को वेंचुरा सिक्योरिटीज ने 'BUY' रेटिंग दी है और 1,459 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. Q4FY25 में कंपनी का EBITDA 93 फीसदी और PAT 83 फीसदी बढ़ा है. IMFL ब्रांड्स की बिक्री में 26 फीसदी की बढ़ोतरी और एथेनॉल कारोबार में मजबूती देखी गई है.
Associated Alcohols & Breweries Limited (AABL) ने हाल ही में Q4FY25 का रिजल्ट जारी किया है. Q4FY25 में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने ‘BUY’ रेटिंग दी है. कंपनी का मार्केट कैप 2,165 करोड़ रुपये है. तो चलिए जानते हैं कि कंपनी क्या काम करती है, आज मार्केट में इसका प्रदर्शन कैसा रहा और ब्रोकरेज फर्म ने कितना टारगेट प्राइस तय किया है.
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने दी ‘BUY’ रेटिंग
Associated Alcohols & Breweries Limited (AABL) को लेकर वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कंपनी के शेयरों को ‘BUY’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने 24 महीने के लिए 1,459 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 1097.60 रुपये से लगभग 29 फीसदी अधिक है.
व्यापार मॉडल
AABL शराब उत्पादन की अग्रणी कंपनी है और Extra Neutral Alcohol (ENA), Indian Made Foreign Liquor (IMFL) तथा वैश्विक ब्रांड्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में सक्रिय है. कंपनी ने Hillfort Whiskey और Nicobar Gin जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च कर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे नए बाजारों में विस्तार की योजना भी चल रही है.
क्यों दी गई ‘BUY’ रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म ने कई आधारों पर ‘BUY’ रेटिंग दी है. Q4FY25 में AABL का EBITDA सालाना आधार पर 93 फीसदी बढ़कर 355 मिलियन रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन 15 फीसदी तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर है. Profit After Tax (PAT) 83 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 223 मिलियन रुपये रहा.
साथ ही, IMFL ब्रांड की खुदरा बिक्री में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. Ethanol कारोबार में भी मजबूती आई है, जिसे सरकार के एथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम का लाभ मिल रहा है. इसके अलावा, Hillfort Whiskey और Nicobar Gin जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट पहले ही कुछ राज्यों में लोकप्रिय हो चुके हैं.
कंपनी अब महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे नए बाजारों में विस्तार कर रही है. कंपनी प्रीमियम ब्रांडी, टकीला और RTD (Ready to Drink) प्रोडक्ट्स की ओर भी अग्रसर है. साथ ही, कंपनी sustainability पर भी ध्यान दे रही है.
यह भी पढ़ें: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया FRP; 355 रुपये प्रति क्विंटल नया रेट
वित्तीय हालात
वर्ष | नेट रेवेन्यू | EBITDA | नेट प्रॉफिट | EBITDA (%) | Net (%) | Adj. EPS (INR) | BVPS (INR) | RoE (%) | RoIC (%) | P/E (X) | EV/EBITDA |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
FY23 | 700.8 | 62.4 | 41.6 | 8.9 | 5.9 | 23.0 | 201.0 | 11.4 | 12.6 | 62.6 | 42.0 |
FY24 | 759.8 | 76.7 | 50.6 | 10.1 | 6.7 | 28.0 | 233.9 | 12.0 | 12.9 | 51.4 | 34.7 |
FY25 | 1075.9 | 128.1 | 82.4 | 11.9 | 7.7 | 45.6 | 287.8 | 22.6 | 18.5 | 31.6 | 21.0 |
FY26E | 1255.8 | 158.1 | 101.7 | 12.6 | 8.1 | 56.2 | 326.5 | 17.2 | 19.5 | 25.6 | 17.2 |
FY27E | 1359.7 | 190.2 | 118.5 | 14.0 | 8.7 | 65.5 | 387.5 | 16.9 | 19.1 | 22.0 | 14.5 |
कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन
बुधवार को इसके शेयर में 1.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 20.71 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने 19.01 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.