क्रिप्टो मार्केट में ट्रंप का एक और बड़ा कदम, बिटकॉइन और ईथर जैसे क्वॉइन में इंवेस्टमेंट के लिए बनाएंगे ETF
डोनाल्ड ट्रंप की मीडिया कंपनी ने एक नया क्रिप्टो ETF लॉन्च करने के लिए SEC में आवेदन किया है, जिसे "क्रिप्टो ब्लू चिप ETF" नाम दिया गया है. इसमें बिटकॉइन, ईथर, सोलाना, XRP और CRO टोकन में निवेश होगा. ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में क्रिप्टो ETF के नियमों में ढील दी है.
Crypto ETF: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीडिया कंपनी ने क्रिप्टो मार्केट में बड़ा कदम उठाते हुए एक नया ETF शुरू करने के लिए अप्लाई किया है. इस फंड का नाम ‘क्रिप्टो ब्लू चिप ETF’ होगा जो पांच बड़े क्रिप्टो टोकन में निवेश करेगा. इसमें बिटकॉइन, ईथर, सोलाना, XRP और CRO जैसे टोकन शामिल हैं. ट्रंप, जो पहले क्रिप्टो के आलोचक थे, अब इसे अमेरिकी भविष्य का हिस्सा बता रहे. उनके कंपनी के इस फैसले पर राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गई है.
किन क्रिप्टो टोकन में होगा निवेश
ट्रंप की कंपनी का नया ETF 70 फीसदी हिस्सा बिटकॉइन में, 15 फीसदी ईथर में, 8 फीसदी सोलाना में, 5 फीसदी XRP में और 2 फीसदी CRO में निवेश करेगा. इस ETF के डिजिटल कस्टोडियन के रूप में Crypto.com को शामिल किया गया है. यह पहले के केवल बिटकॉइन और ईथर वाले प्लान से कहीं ज्यादा बड़ा है.
नियमों में ढील से बढ़ा क्रिप्टो को समर्थन
SEC ने हाल ही में क्रिप्टो ETF को लेकर नियमों में ढील दी है जिससे ट्रंप सरकार पर पक्षपात के आरोप लगे हैं. साथ ही कई क्रिप्टो कंपनियों पर चल रही जांच भी कमजोर कर दी गई है. माना जा रहा है कि यह कदम अमेरिका को क्रिप्टो इनोवेशन का ग्लोबल हब बनाने के मकसद से उठाया गया है.
राजनीतिक विवाद भी खड़ा हुआ
डेमोक्रेट नेताओं ने आरोप लगाया है कि ट्रंप निजी फायदे के लिए नीतिगत फैसले ले रहे हैं. खास तौर पर जब ETF में उन कंपनियों के टोकन शामिल हैं जिन्होंने ट्रंप के चुनाव फंड को समर्थन दिया था. कुछ क्रिप्टो एक्सपर्ट का भी मानना है कि राजनीति से जुड़ाव क्रिप्टो की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ें- Zomato और Swiggy करेंगे मालामाल, CLSA ने दिया धांसू टारगेट, बोला- इन वजहों से लगाएं दांव
अमेरिका को बताया क्रिप्टो कैपिटल
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर अमेरिका ऐसा नहीं करेगा तो चीन आगे निकल जाएगा. उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में अमेरिका क्रिप्टो की राजधानी बन चुका है और यह क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा होगा.