5 साल में 36,060% रिटर्न देने वाली कंपनी फिर चर्चा में, शेयरों के आवंटन पर बड़ा फैसला; 45 रुपये के करीब है भाव
Hazoor Multi Projects ने 8 जुलाई को फंडरेजिंग कमेटी की बैठक में 42 लाख शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी. 5 साल में 36,060 फीसदी का रिटर्न देने वाले इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बाजार में फिर दिखाई मजबूती. जानें क्या है शेयरों का हाल कैसी है रिटर्न हिस्ट्री.
Hazoor Multi Projects Fundraising Committee: शेयर बाजार में तहलका मचाने वाले मल्टीबैगर स्टॉक Hazoor Multi Projects ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. कंपनी ने मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को फंडरेजिंग कमेटी की बैठक में अहम फैसले लिए. बैठक में 42,12,000 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी गई, जो कि वारंट्स के कन्वर्जन के बाद जारी किए गए हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि इन इक्विटी शेयरों का फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और इन्हें 30 रुपये प्रति शेयर (जिसमें 29 रुपये का प्रीमियम शामिल है) के इश्यू प्राइस पर अलॉट किया गया. यह आवंटन “नॉन-प्रमोटर्स/पब्लिक कैटेगरी” के तहत प्रेफरेंशियल बेसिस पर किया गया है.
वारंट कन्वर्जन का पूरा हुआ प्रोसेस
कंपनी ने बताया कि 4,21,200 वारंट्स के कन्वर्जन के बाद इन शेयरों का आवंटन हुआ. यह वारंट्स पहले 300 रुपये प्रति वारंट के इश्यू प्राइस पर जारी किए गए थे. कन्वर्जन के समय बचे हुए 9.47 करोड़ रुपये (94,770,000 रुपये) की राशि कंपनी को प्राप्त हुई, जो प्रत्येक वारंट के इश्यू प्राइस का 75 फीसदी हिस्सा था.
Hazoor Multi Projects के शेयरों में उतार-चढ़ाव के बाद रिकवरी
बुधवार, 9 जुलाई को Hazoor Multi Projects का शेयर BSE पर 44.80 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने दिन के ऊपरी स्तर पर ओपनिंग की, जो पिछले बंद भाव 44.02 रुपये से ऊपर था. हालांकि, बाजार की अस्थिरता के कारण यह गिरकर 42.90 रुपये तक आया लेकिन फिर तेजी से रिकवर कर 44.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
5 साल में 36,060 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न
पिछले पांच सालों में Hazoor Multi Projects ने निवेशकों को 36,060.79 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि यह अभी अपने 52-सप्ताह के हाई 63.90 रुपये (सितंबर 2024) से नीचे ट्रेड कर रहा है, लेकिन मार्च 2025 में बनाए गए 52-सप्ताह के लो 32 रुपये से अच्छी रिकवरी दिखा चुका है. इन दौरान अगर कोई निवेशक शुरू से अब तक जुड़ा हो, उसे 43.38 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हो चुका होगा.
ये भी पढ़ें- Zomato और Swiggy करेंगे मालामाल, CLSA ने दिया धांसू टारगेट, बोला- इन वजहों से लगाएं दांव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.