ऑर्डर्स की हुई बरसात तो उछल पड़ा ये रेलवे स्‍टॉक, एक दिन में 6% चढ़ा, दे चुका है 247 फीसदी का मल्‍टीबैगर रिटर्न

रेलटेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में 9 सितंबर को जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. इसके शेयर 6 फीसदी तक चढ़ गए. इस उछाल की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है. इससे कंपनी के कारोबार में विस्‍तार और नए क्षेत्र में पैर जमाने की मदद मिलेगी.

RailTel Corporation of India के शेयरों ने लगाई छलांग, ये है वजह Image Credit: money9

RailTel Corporation of India share price: पॉपुलर रेलवे स्‍टॉक रेलटेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने मंगलवार सुबह जोरदार छलांग लगाई. इसके शेयर 6% चढ़़ गए, जिससे इसकी कीमत बढ़कर 366.45 रुपये हो गई. इस रेलवे स्‍टॉक में आई इस तेजी की वजह कपंनी को मिले कई बड़े ऑर्डर हैं. कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में सोमवार को जानकारी दी थी कि उसे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEPC) से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है. इसके अलावा उसे कुछ और प्रोजेक्‍ट के लिए भी ठेका मिला है, जिसने निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया है, जिसका असर शेयरों की कीमतों में आज देखने को मिल रहा है.

RailTel को मिला बड़ा प्रोजेक्ट

RailTel ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसे स्‍टेट प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर (SPD) बिहार एजुकेशन प्रोजेक्‍ट काउंसिल (BEPC) से स्मार्ट क्लासरूम की खरीद, सप्‍लाई और इंस्टॉलेशन के लिए लेटर ऑफ एक्‍सेप्‍टेंस यानीा LOA मिला है.

ऑर्डर की अनुमानित कीमत: ₹2,57,50,12,000 (यानी ₹257.5 करोड़)

प्रोजेक्ट पूरा करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2026

कहां होगा काम: प्रोजेक्‍ट के तहत सरकारी सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए जाएंगे.

इन ऑडरों की भी भरमार

RailTel Corporation of India Ltd को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEPC) से और भी वर्क ऑर्डर मिले हैं. ये सभी प्रोजेक्ट शिक्षा के डिजिटल और सामग्री आधारित ढांचे को मजबूत करने से जुड़े हुए हैं और इन्‍हें 31 मार्च 2026 तक पूरा किया जाना है. तो कौन-से हैं वो ऑर्डर देखें डिटेल.

कक्षा I से V के लिए शिक्षण-संबंधी सामग्री की आपूर्ति

प्रोजेक्ट का विवरण: सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के लिए टीचिंग-लर्निंग मटेरियल (Teaching Learning Material) की सप्लाई

अनुमानित ऑर्डर वैल्यू (LOA के अनुसार): ₹89.92 करोड़

ICT लैब्स की SITC (सप्‍लाई, इंस्‍टॉलेशन, टेस्टिंग, कमिशनिंग

प्रोजेक्ट का विवरण: सरकारी स्कूलों में ICT यानी इंफॉर्मेशन एंड कम्‍यूनिकेशन टेक्‍नोलॉजी लैब्स की स्थापना और संचालन.

अनुमानित ऑर्डर वैल्यू: ₹44.21 करोड़

मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना

प्रोजेक्ट का विवरण: सरकारी मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की खरीद, आपूर्ति और इंस्टॉलेशन

अनुमानित ऑर्डर वैल्यू: ₹262.14 करोड़

शेयर में दिखा जोरदार उछाल

RailTel के इस ऐलान के बाद मंगलवार सुबह के कारोबारी सत्र में शेयर ने 6% से ज्‍यादा की छलांग लगाई. जिससे स्‍टॉक की कीमत बढ़कर 366 रुपये के पार पहुंच गई. एक हफ्ते में इसके शेयर लगभग 7 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. वहीं 6 महीने में 20 फीसदी चढ़ा है. हालांकि एक साल का इसका रिटर्न नेगेटिव रहा है. मगर 5 साल में इसने 247 फीसदी तक का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: ये रेलवे कंपनी 3:5 रेशियो में बांटेगी बोनस शेयर, 2110% का दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न, मुकुल अग्रवाल समेत इन दिग्‍गजों का है दांव

कंपनी को ये होगा फायदा

स्मार्ट क्लासरूम जैसे टेक्नोलॉजी-बेस्ड प्रोजेक्ट्स में RailTel की भागीदारी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी सिर्फ रेलवे नेटवर्क तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि एजुकेशन टेक्नोलॉजी जैसे नए क्षेत्रों में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है. RailTel का यह नया कदम कंपनी के लिए ग्रोथ के नए रास्ते खोल सकता है. जिससे निवेशकों को भी अच्छे रिटर्न्स की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Closing Bell: निफ्टी 24850 के ऊपर, सेंसेक्स 314 अंक उछलकर बंद; आईटी शेयरों में तेजी… इंफोसिस ने मारी बाजी

560 करोड़ रुपये का आर्डर बुक, 67 फीसदी बढ़ोतरी का ब्रोकरेज ने दिया टारगेट, जानें कंपनी में क्या है खास

इधर हुआ MOU साइन, उधर शेयर 12% उछले; इस पेनी मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में दिया 708% रिटर्न, देखें फंडामेंटल

Waaree Renewables को मिला ₹1252 करोड़ का ठेका, शेयरों ने भरा फर्राटा, जानें कब तक पूरा करना होगा ऑर्डर

कोर्ट ने सेबी से पूछा जेन स्ट्रीट को क्यों नहीं दिए डॉक्यूमेंट्स, रेगुलेटर से मांगा जवाब; 18 नवंबर को अगली सुनवाई

ये 3 छोटे शेयर करेंगे बड़ा धमाका! भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, भाव ₹100 से कम; क्या बनेगा मौका