3612 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक, इन 5 डेटा सेंटर स्टॉक्स के फंडामेंटल मजबूत; एक ने दिया 844% का रिटर्न

भारत में डेटा सेंटर से जुड़ी कुछ कंपनियां है. लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं, जो डेटा सेंटर से जुड़ी हैं और अभी भी ज्यादा चर्चा में नहीं हैं. इसमें बजेल प्रोजेक्ट्स, किर्लोस्कर ऑयल, केआरएन हीट एक्सचेंजर, मरीन इलेक्ट्रिकल्स और एडीसी इंडिया शामिल है. आज हम ऐसी ही 5 कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है.

इन 5 डेटा सेंटर स्टॉक्स के फंडामेंटल मजबूत Image Credit: Canva

Best Data Center Stocks: nvidia की सफलता का बड़ा कारण AI है. कंपनी डेटा सेंटर के लिए AI चिप्स के बाजार में सबसे आगे है. डेटा सेंटर से होने वाली कमाई ने कंपनी की ग्रोथ को और बढ़ाया है. भारत में भी डेटा सेंटर से जुड़ी कुछ कंपनियां है. लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं, जो डेटा सेंटर से जुड़ी हैं और अभी भी ज्यादा चर्चा में नहीं हैं. ऐसे में आइए आज हम ऐसी ही 5 कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते है.

बजेल प्रोजेक्ट्स (Bajel Projects)

बजेल प्रोजेक्ट्स एक ऐसी कंपनी है जो बिजली के क्षेत्र में काम करती है. यह कंपनी बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में माहिर है. पहले यह बजाज इलेक्ट्रिकल्स का हिस्सा थी, लेकिन अब यह अलग कंपनी है. सितंबर 2024 में बजेल प्रोजेक्ट्स ने डेटा सेंटर के क्षेत्र में कदम रखा. कंपनी को नवी मुंबई, महाराष्ट्र में एक डेटा सेंटर के लिए ऑर्डर मिला. इस ऑर्डर में 220/33kV गैस-इंसुलेटेड स्विचगियर (GIS) सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन का काम शामिल है.

अगस्त 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक लगभग 3,612 करोड़ रुपये थी. इसमें से एक बड़ा हिस्सा पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट से है. इसमें अल्ट्रा-मेगा ट्रांसमिशन लाइनों के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) से मिले बड़े ऑर्डर भी शामिल हैं.

कंपनी की आय पिछले साल दोगुनी से ज्यादा होकर 26 अरब रुपये हो गई. साथ ही, इसका मुनाफा 4 गुना बढ़कर 159 मिलियन रुपये हो गया. यह ग्रोथ मजबूत ऑर्डर बुक के कारण हुई. कंपनी का फोकस अब अपनी नींव को मजबूत करने, काम को बेहतर करने और जोखिमों को कम करने पर है.

किर्लोस्कर ऑयल (Kirloskar Oil)

किर्लोस्कर ऑयल एक ऐसी कंपनी है जो बिजली प्रोडक्शन के लिए मशीनें बनाती है. यह कंपनी जनरेटर, इंजन, पंप और खेती के लिए उपकरण बनाती है. डेटा सेंटर्स के लिए जरूरी बैकअप पावर सिस्टम में इसकी जनरेटर सेट्स बहुत काम आते हैं. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, गौरी किर्लोस्कर के मुताबिक डेटा सेंटर इस समय कंपनी का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है. पिछले 3 साल में कंपनी की आय 21 फीसदी की दर से बढ़ी है और मुनाफा 32 फीसदी की दर से बढ़ा है.

कंपनी अब अंतरराष्ट्रीय डेटा सेंटर बाजार में भी अपनी पहुंच बढ़ा रही है. इसके लिए कंपनी हाई पावर और नई तकनीक वाली मशीनें (जैसे K-Cool Engine और OptiPrime सीरीज) बना रही है. हाल ही में कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 2.7 अरब रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमें 3 MW से 10 MW तक के इंजन बनाने हैं. मजबूत ऑर्डर बुक और डेटा सेंटर की बढ़ती मांग के कारण कंपनी को भविष्य में अच्छी कमाई की उम्मीद है.

केआरएन हीट एक्सचेंजर (KRN Heat Exchanger)

केआरएन हीट एक्सचेंजर डेटा सेंटर्स के लिए सीधे तौर पर उपकरण नहीं बनाती, लेकिन यह हीट एक्सचेंजर्स बनाती है. यह गर्मी को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. यह कंपनी कंडेंसर और इवेपोरेटर कॉइल्स भी बनाती है, जो डेटा सेंटर्स में एयर कंडीशनिंग सिस्टम के लिए जरूरी हैं. डेटा सेंटर्स, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उद्योगों में कूलिंग सिस्टम की मांग बढ़ रही है. कंपनी के बड़े ग्राहकों में डाइकिन और श्नाइडर इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियां शामिल हैं.

श्नाइडर कंपनी का डेटा सेंटर बिजनेस का बड़ा हिस्सा है. पिछले 3 साल में कंपनी की बिक्री 59.6 फीसदी की दर से बढ़ी और मुनाफा 151.2 फीसदी की दर से बढ़ा. कंपनी का RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 41.8% और RoCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) 50.1% रहा है. कंपनी अब नीमराना, अलवर में एक नई फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है. यहां यह रेलवे, कंप्रेसर, और रेफ्रिजरेटर बनाने वाली कंपनियों की जरूरतों को पूरा करेगी.

मरीन इलेक्ट्रिकल्स (Marine Electricals)

मरीन इलेक्ट्रिकल्स एक ऐसी कंपनी है जो समुद्री तकनीक से डेटा सेंटर उद्योग में काम कर रही है. यह कंपनी पानी के नीचे की तकनीक का इस्तेमाल करके डेटा सेंटर्स के लिए सस्ते और पर्यावरण के अनुकूल समाधान दे रही है. कंपनी की 4 सहायक कंपनियां हैं और इसकी फैक्ट्रियां मुंबई और गोवा में है. पिछले साल कंपनी को रक्षा और अन्य तेजी से बढ़ते क्षेत्रों से कई ऑर्डर मिले. सरकार के स्वदेशी खरीद और नौसेना के आधुनिकीकरण के फोकस से कंपनी को फायदा हुआ. पिछले 5 साल में कंपनी की बिक्री 9 फीसदी और मुनाफा 23 फीसदी की दर से बढ़ा है. कंपनी के पास इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन और स्मार्ट सिस्टम में दशकों का अनुभव है, जो डेटा सेंटर की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है.

एडीसी इंडिया (ADC India)

एडीसी इंडिया बेंगलुरु की एक कंपनी है. यह कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस देती है. यह कंपनी टेलीकॉम और आईटी नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है, जो डेटा सेंटर्स के लिए जरूरी हैं. पिछले 5 साल में कंपनी की बिक्री 19 फीसदी और मुनाफा 45 फीसदी की दर से बढ़ा है. भारत में 5G की बढ़ती मांग के कारण कंपनी को टेलीकॉम और डेटा सेंटर में बड़े अवसर दिख रहे हैं. सरकार और प्राइवेट सेक्टर दोनों डेटा सेंटर्स और ब्रॉडबैंड में निवेश बढ़ा रहे हैं.

डेटा सोर्स: BSE, EM, Screener

ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Closing Bell: निफ्टी 24850 के ऊपर, सेंसेक्स 314 अंक उछलकर बंद; आईटी शेयरों में तेजी… इंफोसिस ने मारी बाजी

560 करोड़ रुपये का आर्डर बुक, 67 फीसदी बढ़ोतरी का ब्रोकरेज ने दिया टारगेट, जानें कंपनी में क्या है खास

इधर हुआ MOU साइन, उधर शेयर 12% उछले; इस पेनी मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में दिया 708% रिटर्न, देखें फंडामेंटल

Waaree Renewables को मिला ₹1252 करोड़ का ठेका, शेयरों ने भरा फर्राटा, जानें कब तक पूरा करना होगा ऑर्डर

कोर्ट ने सेबी से पूछा जेन स्ट्रीट को क्यों नहीं दिए डॉक्यूमेंट्स, रेगुलेटर से मांगा जवाब; 18 नवंबर को अगली सुनवाई

ये 3 छोटे शेयर करेंगे बड़ा धमाका! भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, भाव ₹100 से कम; क्या बनेगा मौका