Asian Paints का क्या खत्म हो गया बुरा दौर? शेयरों में आने वाली है जोरदार तेजी, कंपनी में भरेगा ‘अच्छे दिनों’ का रंग

Asian Paints Share Outlook: बुधवार 9 जुलाई को जेफरीज ने एशियन पेंट्स के शेयरों को डबल अपग्रेड दिया है. इसके बाद से उम्मीद बंध गई है कि शेयर एक बार फिर से अपने पुराने दिनों की तरह दौड़ पड़ेगा. क्या एशियन पेंट्स का सबसे बुरा दौर पीछे छूट चुका है?

एशियन पेंट्स शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

Asian Paints Share Outlook: एशियन पेंट्स के शेयरों की खोई हुई चमक एक बार फिर से लौट सकती है. पिछले साल से ही गिरावट के दौर में फंसा शेयर, जल्द ही उड़ान भर सकता है. बुधवार 9 जुलाई को जेफरीज ने एशियन पेंट्स के शेयरों को डबल अपग्रेड दिया है. इसके बाद से उम्मीद बंध गई है कि शेयर एक बार फिर से अपने पुराने दिनों की तरह दौड़ पड़ेगा. एक समय था, जब एशियन पेंट्स के शेयर सबसे भरोसेमंद माने जाते थे. लेकिन पिछले साल पेंट के बाजार में हुए एक बड़े बदलाव ने इसकी बादशाहत को खतरे डाल दिया. हालांकि, अब ब्रोकेरज फर्म का कहना है कि एशियन पेंट्स में जल्द ही तेजी नजर आने वाली है.

एशियन पेंट्स टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज ने एशियन पेंट्स की रेटिंग ‘अंडरपरफॉर्म’ से बढ़ाकर ‘बाय’ कर दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,830 रुपये कर दिया है. इसका मतलब है कि मौजूदा स्तरों से लगभग 14 फीसदी की छलांग शेयर लगा सकता है.

कैसे फीकी पड़ी थी एशियन पेंट्स की चमक?

ब्रोकरेज ने कहा कि ग्रासिम के बिड़ला ओपस ने ऐसे समय में भारी दबाव डाला, जब उद्योग की ग्रोथ रेट में भी नरमी आ. साथ ही कुछ मैनेजमेंट में बदलाव और हाई इनपुट लागत अस्थिरता के साथ कंपनी पर दबाव बढ़ता गया. जेफरीज का कहना है कि बिड़ला ओपस में तेजी जारी रहेगी और हमारा मानना ​​है कि आसान लाभ पहले ही हासिल हो चुका है. ऐसे में एशियन पेंट्स के लिए वित्त वर्ष 26 से इनकम में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है.

क्या बीत गया बुरा दौर?

एशियन पेंट्स का सबसे बुरा दौर शायद बीत चुका है. एशियन पेंट्स के शेयर ने 2021 की शुरुआत से ही निफ्टी 50 के मुकाबले काफी कम प्रदर्शन किया है, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स में 82 फीसदी से अधिक की बढ़त के मुकाबले 15 फीसदी नेगेटिव रिटर्न मिला है. जेफरीज के अनुसार, पिछले कुछ साल कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, कम मांग, व्यापार खर्च में वृद्धि और प्रबंधन में उथल-पुथल से प्रभावित रहे हैं.

इनपुट लागत और संभावनाएं

ब्रोकरेज फर्म को स्थिर इनपुट लागत, वित्त वर्ष 2025 के बाद बिड़ला ओपस की ग्रोथ में लगातार वृद्धि और सरकारी सहायता उपायों तथा अच्छे मानसून से प्रेरित खपत में अनुमानित सुधार से ग्रॉस मार्जिन सामान्य होने की उम्मीद है. जेफरीज ने कह कि इसलिए कुल मिलाकर, हमारा मानना ​​है कि कुछ चुनौतियां अगली कुछ तिमाहियों तक बनी रहेंगी, लेकिन सबसे बुरा दौर शायद पीछे छूट चुका है.

वित्तीय प्रदर्शन में भी सुधार की उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि कंपनी के घरेलू डेकोरेटिव सेगमेंट में अगले तीन वर्षों में वॉल्यूम ग्रोथ धीरे-धीरे हाई सिंगल डिजिट तक पहुंच जाएगी और कंसोलिडेटेड रेवेन्यू और EBITDA के वित्त वर्ष 28 तक क्रमशः 8% और 11% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने का अनुमान है. ग्रॉस मार्जिन मूल्य निर्धारण के दबाव और हाई इनपुट लागत के कारण 40 फीसदी से नीचे गिर गया था. इसमें भी लगातार सुधार होने की उम्मीद है.

एशियन पेंट्स के शेयर बुधवार को बीएसई पर 1.7 फीसदी बढ़कर 2,527.70 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Suzlon के शेयर फिर करेंगे कमाल… भरेंगे ऊंची उड़ान, जान लीजिए नया टारगेट प्राइस; एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.