Cryogenic OGS ने मार्केट में मचाई धूम, IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स; शेयर 90% प्रीमियम पर हुए लिस्ट
क्रायोजेनिक OGS इंडिया लिमिटेड का शेयर गुरुवार को BSE SME पर 89.30 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस से 90 प्रतिशत ज्यादा है. 17.77 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 694.90 गुना सब्सक्राइब मिला. कंपनी इस फंड से कॉर्पोरेट जरूरतें और इश्यू खर्चों को पूरा करेगी. FY25 में इसका लाभ 6.12 करोड़ रुपये रहा.
Cryogenic OGS IPO Listing: ऑयल-गैस सेक्टर में काम करने वाली Cryogenic OGS इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार 10 जुलाई को शेयर बाजार में शानदार एंट्री की. कंपनी के शेयर BSE SME पर 89.30 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस 47 रुपये से 90 फीसदी अधिक है. IPO को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला और यह 694 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ.
17.77 करोड़ का था IPO
कंपनी का SME IPO 17.77 करोड़ रुपये का था, जिसमें पूरी तरह से फ्रेश इश्यू जारी किए गए थे. निवेशकों को 3000 शेयरों के लॉट में आवेदन करना था, जिसकी न्यूनतम लागत 1.32 लाख रुपये थी. यह इश्यू 3 जुलाई से 7 जुलाई तक खुला रहा. रिटेल निवेशकों ने इसे 773 गुना, क्यूआईबी ने 209 गुना और एनआईआई ने 1155 गुना सब्सक्राइब किया.
पैसों का क्या करेगी कंपनी
कंपनी इस IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से ऑपरेशन की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसके अलावा जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों और पब्लिक इश्यू से जुड़े खर्चों को भी इसी फंड से पूरा किया जाएगा. कंपनी की योजना है कि इन फंड्स से अपनी ऑपरेशनल कैपेसिटी को मजबूत किया जाए.
ये भी पढ़ें- रुपया चढ़ा, बाजार फिसला, आईटी, फार्मा और ऑटो शेयर गिरे, ऑर्डर के बाद RailTel में खरीदारी
क्या करती है कंपनी
Cryogenic OGS की स्थापना 1997 में हुई थी और इसका मुख्यालय वडोदरा, गुजरात में है. यह कंपनी स्पेशलाइज्ड इंजीनियरिंग प्रोडक्ट बनाती है जो ऑयल एंड गैस, केमिकल और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री में उपयोग होते हैं. इसके प्रोडक्ट्स में हाई प्रिसिजन फिल्टर्स, डोजिंग सिस्टम, मीटर और स्किड्स शामिल हैं. इसके प्रमुख ग्राहकों में IOCL, BPCL और HPCL जैसी बड़ी कंपनियां हैं.वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 33.8 करोड़ रुपये की इनकम और 6.12 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया.
Happy Square Outsourcing की फ्लैट शुरुआत
Happy Square Outsourcing का शेयर आज NSE SME पर मामूली बढ़त के साथ 77 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस 76 रुपये से सिर्फ 1.32 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का IPO 3 जुलाई से 7 जुलाई तक खुला था और इसे कुल 3.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है और इसमें न्यूनतम 1600 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती थी. Happy Square Outsourcing एक HR आउटसोर्सिंग कंपनी है, जो टेक्नोलॉजी आधारित प्लेटफॉर्म के जरिए भर्ती, पेरोल, ऑनबोर्डिंग और फ्लेक्सिबल स्टाफिंग जैसी सेवाएं देती है.