आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने इन 8 स्टॉक्स में लगाया पैसा, भाव ₹100 से भी कम; रखें रडार में

शेयर बाजार में दिग्गज निवेशकों की प्रत्येक हलचल आम निवेशकों की नजर में रहती है. जब ये निवेशक किसी कंपनी में हिस्सेदारी लेते हैं, तो वह स्टॉक अचानक चर्चा में आ जाता है. उनकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी को निवेशक बारीकी से फॉलो करते हैं ताकि अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बना सकें. ऐसे ही तीन दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने कई स्मॉल और मिडकैप कंपनियों में हिस्सेदारी ले रखी है, जिनमें से 8 कंपनियों के शेयर की कीमत 100 रुपये से भी कम है

दिग्गज निवेशकों के पोर्टफोलियों Image Credit:

भारतीय शेयर बाजार में दिग्गज निवेशकों पर लोगों की नजर रहती है. जब ये निवेशक किसी कंपनी में हिस्सेदारी लेते हैं, तो वह स्टॉक अचानक चर्चा में आ जाता है. उनकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी को निवेशक बारीकी से फॉलो करते हैं ताकि अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बना सकें. ऐसे ही तीन दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया, डॉली खन्ना और मुकुल अग्रवाल ने कई स्मॉल और मिडकैप कंपनियों में हिस्सेदारी ले रखी है, जिनमें से 8 कंपनियों के शेयर की कीमत 100 रुपये से भी कम है. इन कंपनियों का बिजनेस मॉडल अलग-अलग सेक्टर्स जैसे कि पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटो कंपोनेंट्स, लॉजिस्टिक्स, शुगर, कॉफी और कंसल्टेंसी सर्विसेज से जुड़ा है.

आज हम आपको ऐसे ही 8 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो इन तीनों प्रमुख निवेशकों के पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं और जिनकी कीमत फिलहाल 100 रुपये से कम है.

Ashish Kacholia के होल्डिंग वाले स्टॉक्स

ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड (Jyoti Structures Ltd) : यह एक भारतीय कंपनी है जो पावर ट्रांसमिशन लाइन, सबस्टेशन और पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, निर्माण और कंस्ट्रक्शन का काम करती है. यह बिजली पैदा करने के लिए बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के ढांचे के लिए टर्नकी सॉल्यूशन देती है. यह देश और विदेश दोनों में कई परियोजनाओं पर काम कर चुकी है. जून 2025 तक, आशीष कचोलिया के पास ज्योति स्ट्रक्चर्स कंपनी में 1.43 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसमें 1,69,77,018 इक्विटी शेयर शामिल हैं.

शुक्रवार यानी 29 अगस्त को ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड का शेयर 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 15.05 रुपये पर बंद हुआ. वहीं बीते हफ्ते इसके शेयर में 4.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जबकि पिछले एक महीने में भी इसका शेयर लाल निशान पर रहा और 8.83 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

डीयू डिजिटल ग्लोबल लिमिटेड (DU Digital Global Ltd) : डीयू डिजिटल ग्लोबल लिमिटेड वीजा प्रोसेसिंग, डॉक्युमेंट कलेक्शन और बायोमेट्रिक सॉल्यूशंस जैसी आउटसोर्सिंग सेवाएं देती है. इसके अलावा यह एंबेसीज और सरकारी पार्टनरशिप्स के साथ काम करती है और टेक-ड्रिवन लॉजिस्टिक्स व डिजिटल सर्विसेज में मौजूदगी रखती है. मार्च 2025 तक आशीष कचोलिया के पास इस कंपनी में 8.99 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसमें 62,72,500 इक्विटी शेयर शामिल हैं.

शुक्रवार यानी 29 अगस्त को डीयू डिजिटल ग्लोबल लिमिटेड का शेयर 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 45.75 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 1.67 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री लिमिटेड (Universal Autofoundry Ltd) : यह कंपनी ऑटोमोटिव कास्टिंग पार्ट्स बनाती है और दोपहिया वाहनों, कमर्शियल वाहनों तथा इंडस्ट्रियल मशीनरी को पार्ट्स सप्लाई करती है. यह कंपनी अपनी हाई-क्वालिटी वाले मेटल पार्ट्स बनाने के लिए एडवांस कास्टिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है. खास बात यह है कि यह ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्रीज में घरेलू और इंटरनेशनल दोनों तरह के ग्राहकों को सेवाएं देती है. जून 2025 तक इस कंपनी में आशीष कचोलिया के पास 2.37 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिनमें 2,94,411 इक्विटी शेयर शामिल हैं.

शुक्रवार यानी 29 अगस्त को यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री लिमिटेड के शेयर में 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 66.19 रुपये पर बंद हुआ. वहीं पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 5.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

डॉली खन्ना के शेयर

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Coffee Day Enterprises Ltd) : कैफे कॉफी डे (CCD) ब्रांड के लिए जानी जाने वाली यह कंपनी लॉजिस्टिक्स, रिटेल और रियल एस्टेट में भी रुचि रखती है. यह कॉफी प्रोडक्शन और वेंडिंग सर्विसेज में भी मौजूद है. जून 2025 तक इस कंपनी में निवेशक डॉली खन्ना के पास 1.55 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसमें 32,78,440 इक्विटी शेयर शामिल हैं.

29 अगस्त को कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर 17.61 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 50.03 रुपये पर बंद हुआ.

केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड(KCP Sugar & Industries Corporation Ltd): केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज साउथ इंडिया की एक कंपनी है, जो चीनी, इथेनॉल और पावर को-जनरेशन में एक्टिव है. यह बायो-प्रोडक्ट्स और डिस्टिलरी सेगमेंट में भी ऑपरेट करती है. जून 2025 तक, डॉली खन्ना के पास इस कंपनी में 1.92 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसमें 21,71,681 इक्विटी शेयर शामिल हैं.

शुक्रवार यानी 29 अगस्त को केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर में 1.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 32.16 रुपये पर बंद हुआ वहीं पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 3.79 फीसदी की गिरावट रही.

राजश्री शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (Rajshree Sugars & Chemicals Ltd): यह कंपनी भी चीनी, इथेनॉल बनाने और को-जनरेशन के जरिए बिजली पैदा करने का काम करती है. जून 2025 तक मशहूर निवेशक डॉली खन्ना के पास राजश्री शुगर्स एंड केमिकल्स में 1.30 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसमें 4,31,346 इक्विटी शेयर हैं.

29 अगस्त 2025 को कंपनी के शेयर में 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ 37.21 रुपये पर बंद हुआ. वहीं पीछले एक हफ्ते में भी कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. कंपनी का शेयर 6.50 फीसदी तक गिरकर 37.21 रुपये पर बंद हुआ है.

मुकुल महावीर अग्रवाल के शेयर

ऑलकार्गो गति लिमिटेड (Allcargo Gati Ltd) : यह कंपनी एक लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन कंपनी है, जो एक्सप्रेस डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रेट फॉरवर्डिंग और ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स सेवाएं देती है. जून 2025 तक, मुकुल महावीर अग्रवाल के पास कंपनी में 4.76 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी है, जिसमें 70,00,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं.

ऑलकार्गो गति लिमिटेड का शेयर शुक्रवार यानी 29 अगस्त को 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 61.25 रुपये पर बंद हुआ.

मिटकॉन कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (MITCON Consultancy & Engineering Services Ltd): मिटकॉन एक कंसल्टिंग और इंजीनियरिंग सेवाओं वाली कंपनी है, जो टेक्निकल, फाइनेंशियल और एनवायरनमेंटल एडवाइजरी सर्विस देती है. यह विशेष रूप से रिन्यूएबल एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है. जून 2025 तक इस कंपनी में मुकुल अग्रवाल के पास 1.47 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसमें 2,60,773 इक्विटी शेयर हैं.

29 अगस्त को कंपनी के शेयर में 2.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 72.27 फीसदी पर बंद हुआ. वहीं पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर में 3.64 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुआ.

इसे भी पढ़ें- 1 महीने में 45% उछला शेयर, अब नाइजीरियन कंपनी के साथ हुआ 3 साल का करार; सोमवार को दिखेगा असर!