सरकारी मेगा डील में अडानी पावर को पछाड़ा, दोगुने दाम का जीता कॉन्ट्रेक्ट; कंपनी के शेयरों पर रखें नजर

सोमवार को शेयर बाजार में ऊर्जा सेक्टर में अच्छी खासी हलचल देखने को मिल सकती है. दो दिग्गज कंपनियों ने एक ही PSU से दो अलग अलग टेंडर जीता है. हालांकि एक कंपनी को उससे दोगुना वैल्यू का प्रोजेक्ट मिला है.

अडानी पावर के मुकाबले दोगुना निवेश! Image Credit: FreePik

Power Stocks: मध्य प्रदेश में बिजली आपूर्ति के लिए हुई बिडिंग में अडानी पावर और टॉरेंट पावर आमने-सामने थे, लेकिन मुकाबले में बड़ी बाजी टॉरेंट ने मार ली. अडानी को जहां 800 मेगावॉट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, वहीं टॉरेंट पावर को इससे दोगुनी क्षमता वाला 1,600 मेगावॉट का प्रोजेक्ट और लगभग दोगुने निवेश का काम हासिल हुआ. खास बात यह है कि टॉरेंट ने अडानी से भी कम टैरिफ पर बोली लगाकर यह करार अपने नाम किया.

टॉरेंट का अब तक का सबसे बड़ा निवेश

टॉरेंट पावर को एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से 1,600 मेगावॉट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल कोयला आधारित पावर प्लांट लगाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 22,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जो टॉरेंट ग्रुप का पावर सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है. कंपनी यह प्लांट मध्य प्रदेश में ग्रीनफील्ड साइट पर लगाएगी और पूरी क्षमता से मिलने वाली बिजली MPPMCL को सप्लाई करेगी. इसके लिए 25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) किया जाएगा.

72 महीने में तैयार होगा मेगा प्रोजेक्ट

कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 72 महीने में पूरा होगा. प्लांट को चलाने के लिए कोयले की आपूर्ति एमपीपीएमसीएल की तरफ से, केंद्र सरकार की शक्ति नीति (SHAKTI Policy) के तहत की जाएगी.

अडानी पावर को भी मिला कॉन्ट्रैक्ट

दूसरी तरफ, अडानी पावर को भी एमपीपीएमसीएल से एक 800 मेगावॉट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट लगाने का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट कंपनी डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल पर बनाएगी. इस पर लगभग 10,500 करोड़ रुपये का निवेश होगा. अडानी ने बोली में 5.838 रुपये प्रति यूनिट की दर पेश की थी, जबकि टॉरेंट की बोली 5.829 रुपये प्रति यूनिट रही, यानी टॉरेंट ने मामूली अंतर से कम टैरिफ ऑफर करके बड़ा कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, यूपी, बिहार के बाद अब Adani के इस कंपनी को MP में भी मिला बड़ा सरकारी कॉन्ट्रेक्ट, फोकस में रखें शेयर

इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद टॉरेंट पावर की कुल पावर जनरेशन और पंप स्टोरेज क्षमता बढ़कर 9.6 गीगावॉट और 3 गीगावॉट हो जाएगी. कंपनी का शेयर पिछले कारोबारी दिन 1,227.30 रुपये पर बंद हुआ था. बाजार के जानकार मानते हैं कि इतने बड़े कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी के वैल्यूएशन और निवेशकों की उम्मीदों पर सकारात्मक असर पड़ सकता है. हालांकि सोमवार को अडानी पावर के शेयरों में भी हलचल देखने को मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.