हेल्थ सेक्टर की Zydus का विदेशी पासा, खरीद ली ब्रिटेन की कंपनी; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर
हेल्थ और वेलनेस की दुनिया में एक बड़ी भारतीय कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है जिसने इंडस्ट्री को चौंका दिया है. करोड़ों रुपये के इस सौदे से कंपनी न केवल नए बाजारों में उतरेगी, बल्कि हेल्थ-फोकस्ड प्रोडक्ट्स की रेस में एक मजबूत दावेदार भी बन सकती है.
Zydus Comfort Click buyout: भारतीय हेल्थ और वेलनेस कंपनी जाइडस वेलनेस लिमिटेड (ZWL) ने विदेशों में अपना पहला बड़ा कदम उठाते हुए ब्रिटेन की कम्फर्ट क्लिक लिमिटेड (CCL) और उसकी आयरलैंड, अमेरिका और भारत स्थित तीन सब्सिडियरी कंपनियों का अधिग्रहण किया है. यह सौदा कंपनी की यूके यूनिट Alidac U.K. Limited के जरिए किया गया है. अधिग्रहण की कुल कीमत 239 मिलियन पाउंड (करीब 2,846 करोड़ रुपये) तय की गई है, जो शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) की शर्तों के मुताबिक एडजस्ट की जाएगी. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में सोमवार को हलचल देखने को मिल सकती है.
विटामिन्स और सप्लीमेंट्स सेगमेंट में एंट्री
इस डील के साथ जाइडस वेलनेस पहली बार विटामिन्स, मिनरल्स और सप्लीमेंट्स (VMS) सेगमेंट में कदम रख रही है. अब तक भारत में हेल्थ ड्रिंक, शुगर सब्स्टीट्यूट और स्किनकेयर जैसे प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाने वाली कंपनी, इस अधिग्रहण के जरिए ग्लोबल सप्लीमेंट्स मार्केट में प्रवेश करेगी.
कम्फर्ट क्लिक की मजबूत ग्रोथ
ब्रिटेन और यूरोप के बड़े बाजारों में सक्रिय कम्फर्ट क्लिक ने 30 जून 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 134 मिलियन पाउंड का रेवेन्यू दर्ज किया. कंपनी की पिछले पांच सालों में ग्रोथ दर (CAGR) करीब 57% रही है, जबकि इसका एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21 मिलियन पाउंड रहा. कंपनी का पोर्टफोलियो वयस्कों के साथ-साथ बच्चों और पालतू जानवरों तक फैला हुआ है. हाल के वर्षों में उसने अमेरिकी बाजार में भी विस्तार शुरू किया है.
जाइडस वेलनेस लिमिटेड के चेयरमैन शरवील पटेल ने इस डील को कंपनी के लिए बड़ा मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा, “कम्फर्ट क्लिक जैसे डिजिटल वीएमएस प्लेयर का अधिग्रहण हमारे उस विजन का हिस्सा है जिसमें हम लोगों को हेल्थ-केंद्रित प्रोडक्ट्स अपनाने के लिए सक्षम बनाना चाहते हैं. यह कदम हमें पर्सनलाइज्ड वेलनेस और डिजिटल हेल्थ स्पेस में और मजबूत बनाएगा.”
यह भी पढ़ें: सरकारी मेगा डील में अडानी पावर को पछाड़ा, दोगुने दाम का जीता कॉन्ट्रेक्ट; कंपनी के शेयरों पर रखें नजर
क्या है भविष्य की रणनीति?
इस अधिग्रहण के बाद जाइडस वेलनेस न केवल यूरोप और अमेरिका जैसे विकसित बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करेगी, बल्कि डिजिटल हेल्थ और स्केलेबल वेलनेस मॉडल्स पर भी बड़ा फोकस करेगी. कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में वह वैश्विक स्तर पर वेलनेस और न्यूट्रिशन सेगमेंट में अपनी पहचान मजबूत करे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.