4 हफ्ते में 48 फीसदी रिटर्न, अब कंपनी 1400 करोड़ से करेगी कमाल? UAE, सिंगापुर तक इसकी पकड़!

इस शेयर ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. अब कंपनी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके बाद शेयर अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया. अगस्त 2024 में यह 1.21 रुपये के भाव पर था, जो अब बढ़कर 93 रुपये के पार निकल चुका है. इसने बीते एक हफ्ते में निवेशकों के पैसे को लगभग डेढ़ गुना कर दिया है.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: Canva

10 जुलाई को Elitecon International Limited के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान बाजार में गिरावट रही थी. पिछले एक महीने में शेयर ने 48 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है, जिसके बाद शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. अब कंपनी पर एक धमाकेदार अपडेट सामने आ रही है. अब कंपनी ने 9 जुलाई 2025 को हुई अपनी बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. कंपनी ने 700 करोड़ रुपये की विदेशी अधिग्रहण डील और 700 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दी है.

700 करोड़ में दुबई की कंपनी का अधिग्रहण

Elitecon अब दुबई की Prime Place Spices Trading L.L.C. को पूरी तरह से खरीदने जा रही है. यह कंपनी 2007 से मसाले, ड्राई फ्रूट्स, कॉफी, चाय, मिठाई और चॉकलेट के व्यापार में एक्टिव है. इस अधिग्रहण की कुल लागत 700 करोड़ रुपये आंकी गई है.

सोर्स-BSE

700 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी कंपनी

अधिग्रहण के साथ-साथ, Elitecon ने कुल 700 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना भी बनाई है. इसमें 300 करोड़ QIP के ज़रिए और 400 करोड़ के शेयर Preferential Allotment के रूप में दिए जाएंगे. इस योजना पर शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए कंपनी ने 6 अगस्त 2025 को एक Extraordinary General Meeting (EGM) बुलाई है.

Elitecon International में ताबड़तोड़ रैली

सोर्स-Groww

कंपनी के बारे में

Elitecon की शुरुआत 1987 में Kashiram Jain and Company Limited के रूप में हुई थी. 2021 में कंपनी ने खुद को Elitecon International Ltd नाम से रिब्रांड किया और तंबाकू आधारित उत्पादों जैसे सिगरेट, शीशा, और हर्बल स्मोकिंग मिक्सचर पर फोकस किया. कंपनी का संचालन सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. इसके कारोबार UAE, सिंगापुर, हांगकांग और यूके जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फैले हुए हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.