Waaree Energies से जुड़ी ये कंपनी बेचेगी 1000000 शेयर, निवेशकों के पास मौका, आज खुलेगा OFS

वारी एनर्जीज की सहायक कंपनी इंडोसोलर लिमिटेड OFS के जरिए अपने शेयर बेचेगी, ऐसे में निवेशकों के पास इसमें इंवेस्‍ट करने का मौका है. यह ओएफएस आज यानी 10 जुलाई से खुलेगा, हालांकि रिटेल निवेशक इसमें 11 जुलाई को दांव लगा सकेंगे. तो कितने शेयरों के बेचने की है पेशकश जानें पूरी डिटेल.

Indosolar Limited OFS Image Credit: money9

Indosolar Limited OFS: सोलर एनर्जी सेक्‍टर की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज की सहायक कंपनी इंडोसोलर लिमिटेड ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है. कंपनी अपने 10 लाख इक्विटी शेयर यानी टोटल पेड अप इक्विटी का 2.40% हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेगी. यह ऑफर 10 जुलाई को गैर-रिटेल निवेशकों और 11 जुलाई 2025 को रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा. ऐसे में निवेशकों के पास इस कंपनी में निवेश का मौका है.

कितनी है शेयर की फ्लोर प्राइस?

इंडोसोलर ने इस OFS के लिए फ्लोर प्राइस 265 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें रिटेल निवेशकों को कोई छूट नहीं दी जाएगी. यह ऑफर BSE और NSE पर अलग-अलग विंडो के जरिए होगा, जिसमें BSE को नॉमिनी एक्सचेंज बनाया गया है. बोली सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक सामान्य ट्रेडिंग समय में लगाई जा सकेगी. ऑफर में 10% शेयर रिटेल निवेशकों और कम से कम 25% शेयर म्यूचुअल फंड्स व बीमा कंपनियों के लिए रिजर्व हैं.

शेयर अलॉटमेंट प्राइस प्रायोरिटी के आधार पर होगा, और रिटेल निवेशक गैर-रिटेल बोली से निकले कट-ऑफ प्राइस पर भी बोली लगा सकेंगे. इस लेनदेन के लिए एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड को ब्रोकर नियुक्त किया गया है. यह OFS न केवल सेबी के नियमों का पालन करेगा, बल्कि इंडोसोलर में सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी, साथ ही इसकी बाजार में लिक्विडिटी भी बढ़ेगी.

वारी एनर्जीज के शेयरों में उछाल

OFS के ऐलान के बीच वारी एनर्जीज के शेयरों में उछाल देखने को मिला. बुधवार को BSE पर कंपनी के शेयर 52.10 रुपये या 1.70% की तेजी के साथ 3,119.60 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 89,620.87 करोड़ रुपये है. सोलर एनर्जी सेग्‍मेंट में कंपनी की अच्‍छी पकड़ है, इसके पास कई ऑर्डर भी हैं.

यह भी पढ़ें: Ashok Leyland दूसरी बार बांटेगी बोनस, 1 पर 1 शेयर मिलेगा मुफ्त, रिकॉर्ड डेट का भी हुआ ऐलान

पहले भी बेचे थे शेयर

यह OFS इंडोसोलर के लिए सेबी के 25% न्यूनतम सार्वजनिक शेयरहोल्डिंग नियम को पूरा करने के तहत लाया जा रहा है. इससे पहले भी कंपनी ने शेयर बेचे थे. इंडोसोलर लिमिटेड ने 5 और 6 जून 2025 को ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 4,76,495 इक्विटी शेयर बेचे थे. यह कंपनी की कुल पेड अप इक्विटी का 1.15% हिस्‍सा था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.