Paytm के शेयर में 10 फीसदी की भारी गिरावट, MDR का लगा झटका; सरकार बोली UPI रहेगा फ्री

Paytm के शेयरों में 10% की गिरावट आई है, जो पिछले साल फरवरी के बाद से सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है. इसका कारण UPI लेनदेन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) लागू होने की अफवाहें थीं, जिसे वित्त मंत्रालय ने खारिज कर दिया है. वजह और भी है... यहां जानें

Paytm के शेयर्स धड़ाम है, जानें बड़ी वजह Image Credit: Money9live/Canva

Paytm Share Fall: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयर्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. 12 जून को Paytm के शेयर्स करीब 10 फीसदी तक टूट गए. फिलहाल ये 881 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. बता दें कि पिछले साल फरवरी के बाद ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है जो एक दिन में हुई है. लेकिन ऐसा क्यों हो गया, चलिए जानते हैं. वहीं फिनटेक कंपनी Mobikwik के शेयर्स पर असर दिखा है. यह 0.73% नीचे है और 279.20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

काफी पहले से यह चर्चा जोरों पर थी कि सरकार UPI लेनदेन पर फिर से MDR यानी मर्चेंट डिस्काउंट रेट लागू करने जा रही है यानी UPI से लेन-देन पर शुल्क लगने की चर्चा थी. इस अफवाह ने बाजार में हलचल मचा दी है. लेकिन वित्त मंत्रालय ने इस पर सफाई दे दी कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मंत्रालय ने X पर पोस्ट कर साफ किया कि UPI पर कोई MDR नहीं लगाया गया है. ये सब महज अटकलें हैं.

Paytm को क्या नुकसान?

दुनिया की जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि यह खबर खासकर Paytm के लिए अहम है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की दो बड़ी ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि UPI पर MDR लागू होने से Paytm की बढ़ती आमदनी का अनुमान था लेकिन अब UPI पर MDR को लेकर आई सरकार की सफाई ने से सारे अनुमान पर असर पड़ सकता है.

यही वजह है कि पेटीएम के स्टॉक पर इसका सीधा असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें: UPI ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा कोई MDR शुल्क, वित्त मंत्रालय ने अटकलों को किया खारिज

सरकार की सफाई

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जल्द ही सरकार UPI पर 2020 से जारी जीरो MDR नीति में बदलाव कर सकती है. इसके बाद UPI के जरिये 3,000 या इससे ज्यादा रुपये के ट्रांजैक्शन पर MDR शुल्क की वसूली शुरू की जा सकती है. लेकिन फिर सरकार ने साफ कर दिया है कि इस तरह का कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. वित्त मंत्रालय ने एक्स पर बयान में कहा कि यूपीआई लेनदेन पर एमडीआर चार्ज किए जाने की अटकलें और दावे पूरी तरह से झूठे, निराधार और भ्रामक हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर