10% तक टूटे Paytm के शेयर, जानें क्यों आई बिकवाली की आंधी, क्या इस संकट का निकलेगा रास्ता
Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd के शेयरों में तेज गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. हालिया कारोबारी सत्र में शेयरों पर दबाव देखने को मिला, जिसकी वजह पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) को लेकर बनी अनिश्चितता मानी जा रही है. इसका असर डिजिटल पेमेंट और फिनटेक सेक्टर के शेयरों पर भी दिखाई दिया.
Paytm Share Price Plunged: Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. दोपहर 2 बजकर 48 मिनट तक इसके शेयर में 8.7 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई. शेयर का आज का ओपनिंग लेवल 1272 रुपये था, लेकिन गिरावट के बाद यह फिसलकर 1149 रुपये तक पहुंच गया. बीते एक सप्ताह में कंपनी के शेयर 12 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं. हालांकि इंट्राडे में यह 10 फीसदी तक टूटे हैं.
गिरावट की वजह?
Paytm के शेयरों को लेकर एक अहम चिंता पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) को लेकर जताई जा रही है. इस फंड का उद्देश्य पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करना था. इसे दिसंबर 2025 तक बढ़ाया गया था, लेकिन अब तक इस बात को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे दिसंबर 2025 के बाद बढ़ाया गया है या नहीं. इसका असर डिजिटल पेमेंट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज देने वाले प्लेयर्स पर पड़ सकता है. हालांकि, फिलहाल ये सिर्फ अटकलें हैं और इस मुद्दे पर आरबीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) एक विशेष फंड है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश में डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के उद्देश्य से बनाया है.
लॉन्ग टर्म में शेयर का प्रदर्शन
लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है. बीते पांच साल में यह 40 फीसदी से अधिक टूट चुका है, यानी प्रति शेयर निवेशकों को करीब 790 रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि, तीन साल की अवधि में इसने 109 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. वहीं, बीते एक साल में शेयर में 36 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
सितंबर तिमाही में कंपनी ने 2283 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो जून तिमाही के 2159 करोड़ रुपये की तुलना में 5.7 फीसदी से अधिक है. बीते कई तिमाहियों से कंपनी का रेवेन्यू कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने केवल 21 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो जून तिमाही की तुलना में 102 करोड़ रुपये कम है. मार्च तिमाही में कंपनी ने 545 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जबकि दिसंबर 2024 में कंपनी को 209 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.