चावल बनाने वाली कंपनी पर ऑर्डर की बरसात, US से मिला 26.6 करोड़ का नया ठेका, शेयर पर रखें नजर, भाव ₹10 से भी कम

चावल बनाने वाली फूड कंपनी Sarveshwar Foods को अमेरिका से बड़ा ऑर्डर मिला है. ये ठेका सर्वेश्‍वर को उसकी सहायक कंपनी के जरिए मिला है. इससे शेयरों में तेजी देखने को मिली. आगे भी इस पेनी स्‍टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है. तो क्‍या है ऑर्डर डिटेल्‍स, कैसा है कंपनी का बैकग्राउंड, यहां करें चेक.

Sarveshwar Foods को अमेरिका से मिला बड़ा ऑर्डर Image Credit: money9 live

Penny Stock Sarveshwar Foods ltd. : जम्मू की मशहूर एग्रो और ऑर्गेनिक FMCG कंपनी सरवेश्वर फूड्स लिमिटेड (SFL) ने एक बार फिर वैश्विक बाजार में अपनी धाक जमाई है. कंपनी ने अमेरिका की डेलावेयर स्थित Agri Services & Trade LLC से एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. ये ठेका उसे अपनी सिंगापुर की सहायक कंपनी Green Point Pte. Ltd. के जरिए मिला है.

धड़ाधड़ मिल रहें ऑर्डर

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि ये ऑर्डर 266 मिलियन रुपये यानी लगभग 26.6 करोड़ का है. खास बात ये है कि बीते दो महीनों में कंपनी को यह तीसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. तीनों ऑर्डर्स को मिलाकर कंपनी को अब तक ₹122.6 करोड़ के एक्सपोर्ट ऑर्डर्स मिल चुके हैं. इससे कंपनी की ग्लोबल पकड़ मजबूत हुई है.

शेयरों में हलचल

अमेरिकी कंपनी से नया ऑर्डर मिलते ही Sarveshwar Foods के शेयरों में तेजी देखने को मिली. 7 अक्‍टूबर को ये 0.32 फीसदी तेजी के साथ 6.28 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. जबकि इंट्रा डे हाई 6.38 रुपये दर्ज किया गया था. एक हफ्ते में इसके शेयर 5 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुके हैं. हालांकि साल भर का इसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है और इसने 28% का नेगेटिव रिटर्न दिया है. मगर लाॅन्‍ग टर्म में देखें तो 10 रुपये से कम के इस पेनी स्‍टॉक ने 3 साल में 111 फीसदी और 5 साल में 325 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: सोना तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड! Goldman Sachs ने की बड़ी भविष्‍यवाणी, 2026 में ₹154000 पहुंचेगी कीमत

कंपनी का कारोबार

सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए बासमती और गैर-बासमती चावल के मिलिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग का काम करती है. यह कंपनी जम्मू और कश्मीर में स्थित है. इस कंपनी को ISO 22000:2018, USFDA, BRC जैसे इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन मिले हुए हैं.

दमदार फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories