Penny Stock: इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 30 रुपये से कम है शेयर की कीमत; बनाए रखें नजर
30 रुपये से कम वाले इस पेनी स्टॉक वाली कंपनी को हाल ही में बड़ा ठेका मिलने की वजह से निवेशकों का ध्यान आकर्षित हो रहा है. कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम करती है और इसका शेयर अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर से पहले ही 14 फीसदी उछल चुका है. मार्केट कैप लगभग 45 करोड़ रुपये है और प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74 फीसदी से ज्यादा है.
Penny Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी अकाश इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Akash Infraprojects Limited) को गुजरात सरकार से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी को गांधीनगर के कैपिटल प्लानिंग विभाग की ओर से सड़क बुनियादी ढांचे के काम के लिए 13,73,17,353.30 रुपये (13.73 करोड़ रुपये) का ठेका मिला है. इस खबर के बाद इस पेनी स्टॉक में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी का शेयर अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर से पहले ही 14 फीसदी उछल चुका है.
क्या है ऑर्डर
कंपनी को यह ऑर्डर कार्यपालक अभियंता, राजधानी योजना विभाग, डिवीजन नंबर 1, गांधीनगर की ओर से प्राप्त हुआ है. इस डील के तहत अकाश इंफ्राप्रोजेक्ट्स गांधीनगर में पशुजीविक और जीईबी सड़कों के चौड़ीकरण, रिसर्फेसिंग और मजबूतीकरण का काम करेगी. यह काम किलोमीटर 0/00 से 4/200 तक के खंड को कवर करेगा. सरकारी विभागों से मिलने वाले ऐसे ऑर्डर कंपनी के लिए राजस्व की स्थिरता और विश्वसनीयता का एक महत्वपूर्ण स्रोत माने जाते हैं.
कंपनी का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 0.49 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 26.32 रुपये पर बंद हुआ है. हालांकि कंपनी का शेयर पिछले एक सप्ताह में 1.19 फीसदी उछला है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी का शेयर अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर 23 रुपये से अब तक 14.43 फीसदी उछल चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 45 करोड़ रुपये है. कंपनी के प्रमोटर्स के पास 74.59 प्रतिशत की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
क्या करती है अकाश इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड
अकाश इंफ्राप्रोजेक्ट्स की स्थापना 1999 में हुई थी और यह एक प्रमुख सिविल निर्माण कंपनी है. कंपनी सड़कों, भवनों, पुलों, बांधों और गोदामों जैसी परियोजनाओं में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी की गुजरात में मजबूत उपस्थिति है, जहां उसने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC), अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) और गुजरात सरकार के रोड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट (R&B) जैसे प्रमुख सरकारी निकायों के लिए कई ठेके पूरे किए हैं.
निवेशकों के लिए क्या है मायने?
यह नया ऑर्डर कंपनी के ऑर्डर बुक में महत्वपूर्ण योगदान देगा और भविष्य के रेवेन्यू को मजबूती प्रदान करेगा. सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर ध्यान बढ़ने के मौजूदा दौर में, इस तरह के ठेके कंपनी के विकास के लिए अहम साबित हो सकते हैं. कुल मिलाकर, यह ऑर्डर अकाश इंफ्राप्रोजेक्ट्स के लिए एक सकारात्मक विकास है और यह कंपनी की सरकारी विभागों से काम हासिल करने की क्षमता को दिखा रहा है.
अगर कंपनी इसी तरह के ऑर्डर हासिल करती रहती है और अपने ऑपरेशन को बेहतर तरीके से चलाती है, तो भविष्य में इसके प्रदर्शन में सुधार की संभावना बन सकती है.
यह भी पढ़ें: 356 फीसदी रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का ऐलान, क्या आपके पास हैं ये शेयर?
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.