इस छुटकू कंपनी को RVNL से मिले दो बड़े ऑर्डर, फिर भी शेयर सुस्त, क्या बदलेगी 10 रुपये से सस्ते इस स्टॉक की किस्मत
पेनी स्टॉक Salasar Techno Engineering Ltd के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दरअसल कंपनी को रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. अभी तक इस छुटकू स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न दिया है.
Penny Stock Salasar Techno Engineering: EPC सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी Salasar Techno Engineering Ltd आजकल सुर्खियों में है. इसे रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. हालांकि इसके बावजूद सालासर के शेयरों में सुस्ती देखने को मिली. 28 नवंबर को शुरुआती कारोबारी दौर में इसमें 1.11% की तेजी देखने को मिली, जिससे शेयर उछलकर 9.99 रुपये पर पहुंच गए. मगर बाद में ये पेनी स्टॉक 0.82 फीसदी लुढ़ककर 9.73 रुपये पर पहुंच गया.
ऑर्डर डिटेल्स
Salasar Techno Engineering Limited (STEL) ने RVNL से दो महत्वपूर्ण घरेलू ऑर्डर हासिल किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹695.18 करोड़ है. पहला ठेका, लगभग ₹524.99 करोड़ का है. ये सर्विस सपोर्ट एंड प्रोक्योरमेंट मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें बिजली वितरण इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और पावर लॉस घटाने के लिए इलेक्ट्रिकल और मेकैनिकल (E&M) आइटम्स की खरीद शामिल है.
दूसरा ठेका, लगभग ₹170.19 करोड़ का इरेक्शन वर्क के लिए है, ताकि पूरे वितरण इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य समय पर और प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके. दोनों ठेके 20 महीने की समयसीमा में पूरे होने हैं और ये HPSEBL के पावर नेटवर्क की दक्षता और विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद करेंगे. ये कॉन्ट्रैक्ट मंडी, बिलासपुर, कुल्लू और हमीरपुर के ऑपरेशन सर्कल को कवर करते हैं.
कंपनी का कारोबार
2006 में स्थापित, Salasar Techno Engineering Ltd भारत में कस्टम स्टील इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस की प्रमुख कंपनी है. कंपनी इंजीनियरिंग, डिजाइन, फैब्रिकेशन, गैल्वनाइजेशन और इंस्टालेशन जैसी सेवाएं मुहैया करती है. STEL का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो टावर (टेलीकॉम, पावर ट्रांसमिशन, लाइटिंग), सबस्टेशन्स, सोलर स्ट्रक्चर्स, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन कंपोनेंट्स, ब्रिज और कस्टम स्टील स्ट्रक्चर्स शामिल है. कंपनी EPC कॉन्ट्रैक्टर के रूप में भी काम करती है और ग्रामीण विद्युतीकरण, पावर लाइन और सोलर प्लांट प्रोजेक्ट्स को पूरी तरह मैनेज करती है.
यह भी पढ़ें: 100 रुपये से सस्ते ये 3 पेनी स्टॉक हैं दमदार, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज, दमानी जैसे दिग्गजों का भी दांव
वित्तीय स्थिति
Q2FY26 में कंपनी की नेट सेल्स ₹427 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹16 करोड़ रही. FY25 में नेट सेल्स ₹1,447.43 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹19.13 करोड़ था. कंपनी का मार्केट कैप ₹1,713 करोड़ है और 31 दिसंबर 2024 तक ऑर्डर बुक ₹2,198 करोड़ की मजबूत स्थिति में है.
शेयर का हाल
Salasar Techno Engineering के शेयर की वर्तमान कीमत 9.73 रुपये है. एक हफ्ते में ये 5 फीसदी से ज्यादा घटा है. हालांकि 3 महीने में ये 32 फीसदी उछला है. इसने 5 साल में 367 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर अपने 52-वीक लो ₹6.91 से 50% ऊपर है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.