43 से गिरकर ₹10 पर आया, अब मुनाफे में आग! निवेशक जमकर खरीद रहे शेयर! कर्जमुक्त है कंपनी

गिरते बाजार में भी इस शेयर ने शानदार तेजी दिखाई है. कंपनी के शेयरों में यह तेजी जून तिमाही के शानदार नतीजों की वजह से आई है. FY26 की पहली तिमाही (Q1) में GVP Infotech का नेट प्रॉफिट 1,515 फीसदी बढ़कर 2.10 करोड़ रुपये हो गया है.

10 रुपये से कम का शेयर. Image Credit: Canva

GVP Infotech Ltd News: पेनी स्टॉक GVP इन्फोटेक लिमिटेड के शेयर गुरुवार को जबरदस्त तेजी में दिखे. कारोबार के दौरान इसमें 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा और शेयर 10.85 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि बाद में गिरावट आई, फिर जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था. इस दौरान इसमें 10 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई. शेयर अपने एक साल के हाई से 28 फीसदी नीचे है. अगस्त 2020 से इसमें लगातार अपर सर्किट देखने को मिला था. हालांकि 43 रुपये का हाई बनाने के बाद से लगातार गिरावट देखने को मिली. एक अहम बात ये है कि कंपनी पर कर्ज नहीं है.

तेजी की वजह क्या है?

कंपनी के शेयरों में यह तेजी जून तिमाही के शानदार नतीजों की वजह से आई है. FY26 की पहली तिमाही (Q1) में GVP Infotech का नेट प्रॉफिट 1,515 फीसदी बढ़कर 2.10 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 0.13 करोड़ रुपये था.

रेवेन्यू और कमाई में बढ़त

इसे भी पढ़ें- दनादन भागने वाला है यह शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो’ मिलेगा 35 फीसदी का रिटर्न!

क्या करती है कंपनी?

कंपनी IT और टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवाएं देती है. GVP Infotech IT इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्निकल सपोर्ट, ऑपरेशन आउटसोर्सिंग, फिनटेक सर्विसेज, पेमेंट एग्रीगेशन, साइबर सिक्योरिटी और डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट जैसी सर्विस देती है.

GVP Infotech के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- दनादन भागने वाला है यह शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो’ मिलेगा 35 फीसदी का रिटर्न!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.