अमेरिका से आई खबर ने फार्मा स्टॉक्स के सुधारे हेल्थ, Natco Pharma और Cipla के स्टॉक्स 4% उछले
21 मई को भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. इस दौरान Nifty Pharma Index में 1.7 फीसदी की तेजी रही. मंगलवार को इसमें 1.3 फीसदी की गिरावट आई थी. अमेरिका के हेल्थ डिपार्टमेंट ने संकेत दिया कि वह ब्रांडेड दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठा रहा है. इस फैसले से भारतीय जेनेरिक और बायोसिमिलर दवाइयां बनाने वाली कंपनियों को राहत मिली है.
Why Pharma Stocks Rising: फार्मा शेयरों में पिछले कुछ दिनों में भारी उतार-चढ़ाव रहे हैं, कभी तेजी आती है तो कभी बिकवाली देखने को मिली है. इसके पीछे की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दवा पर आए दिन नया ऐलान. 21 मई को भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली, जब अमेरिका के हेल्थ डिपार्टमेंट ने संकेत दिया कि वह ब्रांडेड दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठा रहा है. इस फैसले से भारतीय जेनेरिक और बायोसिमिलर दवाएं बनाने वाली कंपनियों को राहत मिली है, क्योंकि अमेरिकी योजना सिर्फ ब्रांडेड दवाओं की कीमतों को लेकर है, न कि जेनेरिक दवाओं पर.
किन स्टॉक्स में कितनी तेजी?
- Nifty Pharma Index में 1.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जो पिछले दिन की 1.3 फीसदी की गिरावट के बाद आया उछाल है.
- Gland Pharma के शेयर 3.5 फीसदी बढ़कर 1,551.4 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे.
- Natco Pharma के शेयर 2.39 फीसदी चढ़कर 890 रुपये के भाव पर पहुंच चुके हैं..
- Cipla के शेयर 2.32 फीसदी ऊपर 1,491 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे.
- Biocon और Granules India के शेयरों में भी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही.
- Sun Pharma, जो अगले दिन अपने तिमाही नतीजे घोषित करने वाली है, उसके शेयर 2 फीसदी चढ़कर 1,742 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
अमेरिका में दवाओं की कीमत कम करने की योजना क्या है?
अमेरिका का Department of Health and Human Services (HHS) अब ऐसी दवाओं की कीमत तय करने की योजना बना रहा है जिनके अभी तक कोई जेनेरिक या सस्ती विकल्प मौजूद नहीं हैं. HHS का कहना है कि इन ब्रांडेड दवाओं की कीमतें उन देशों में मिलने वाली सबसे सस्ती कीमत के बराबर रखी जाएंगी, जो अमेरिका की तुलना में प्रति व्यक्ति जीडीपी का कम से कम 60 फीसदी रखते हैं. यानी अमेरिका जैसी समृद्ध अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की तुलना में भी सस्ती कीमतें लागू होंगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.