अमेरिका से आई खबर ने फार्मा स्टॉक्स के सुधारे हेल्‍थ, Natco Pharma और Cipla के स्टॉक्स 4% उछले

21 मई को भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. इस दौरान Nifty Pharma Index में 1.7 फीसदी की तेजी रही. मंगलवार को इसमें 1.3 फीसदी की गिरावट आई थी. अमेरिका के हेल्थ डिपार्टमेंट ने संकेत दिया कि वह ब्रांडेड दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठा रहा है. इस फैसले से भारतीय जेनेरिक और बायोसिमिलर दवाइयां बनाने वाली कंपनियों को राहत मिली है.

फार्मा स्टॉक्स में तेजी. Image Credit: Canva

Why Pharma Stocks Rising: फार्मा शेयरों में पिछले कुछ दिनों में भारी उतार-चढ़ाव रहे हैं, कभी तेजी आती है तो कभी बिकवाली देखने को मिली है. इसके पीछे की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दवा पर आए दिन नया ऐलान. 21 मई को भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली, जब अमेरिका के हेल्थ डिपार्टमेंट ने संकेत दिया कि वह ब्रांडेड दवाओं की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठा रहा है. इस फैसले से भारतीय जेनेरिक और बायोसिमिलर दवाएं बनाने वाली कंपनियों को राहत मिली है, क्योंकि अमेरिकी योजना सिर्फ ब्रांडेड दवाओं की कीमतों को लेकर है, न कि जेनेरिक दवाओं पर.

किन स्टॉक्स में कितनी तेजी?

अमेरिका में दवाओं की कीमत कम करने की योजना क्या है?

अमेरिका का Department of Health and Human Services (HHS) अब ऐसी दवाओं की कीमत तय करने की योजना बना रहा है जिनके अभी तक कोई जेनेरिक या सस्ती विकल्प मौजूद नहीं हैं. HHS का कहना है कि इन ब्रांडेड दवाओं की कीमतें उन देशों में मिलने वाली सबसे सस्ती कीमत के बराबर रखी जाएंगी, जो अमेरिका की तुलना में प्रति व्यक्ति जीडीपी का कम से कम 60 फीसदी रखते हैं. यानी अमेरिका जैसी समृद्ध अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की तुलना में भी सस्ती कीमतें लागू होंगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर