PhysicsWallah के शेयर पर आ गया टारगेट, क्या ₹200 के पार जाएगा स्टॉक? Sell or Hold… जानें- एक्सपर्ट की सलाह

PhysicsWallah Share Target Price: जिन निवेशकों को आईपीओ ऑलटमेंट के जरिए फिजिक्सवाला के शेयर मिले हैं, उन्हें पहले ही दिन जोरदार मुनाफा हुआ है. लेकिन निवेशकों के मन में एक सवाल अभी भी घूम रहा है कि क्या इसे अभी होल्ड किया जाए, या मुनाफा बटोरकर बाहर निकल लिया जाए. आइए जानते हैं कि इसपर एक्सपर्ट की क्या राय है.

फिजिक्सवाला शेयर का टारगेट प्राइस. Image Credit: Getty image

PhysicsWallah Share Target Price: तीन दिन की सब्सक्रिप्शन अवधि और अलॉटमेंट प्रोसेस के बाद, फिजिक्सवाला के शेयर मंगलवार को आखिरकार शेयर बाजार में लिस्ट हो गए. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट हुए. शेयर 109 रुपये के अपर प्राइस बैंड के अनुसार 33 फीसदी प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हुए. इसके बाद भी शेयरों में तेजी बनी रही और पहले दिन यह 42.42 फीसदी के उछाल के साथ 155.24 रुपये पर बंद हुए. यानी जिन निवेशकों को आईपीओ ऑलटमेंट के जरिए फिजिक्सवाला के शेयर मिले हैं, उन्हें पहले ही दिन जोरदार मुनाफा हुआ है. लेकिन निवेशकों के मन में एक सवाल अभी भी घूम रहा है कि क्या इसे अभी होल्ड किया जाए, या मुनाफा बटोरकर बाहर निकल लिया जाए. आइए जानते हैं कि इसपर एक्सपर्ट की क्या राय है.

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

आईपीओ के बाद, फिजिक्सवाला लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 81.64 फीसदी से घटकर 72.30 फीसदी रह गई है. इसके विपरीत, कंपनी में आम लोगों की हिस्सेदारी पहले के 18.36 फीसदी से बढ़कर 27.70 फीसदी हो गई है.

बेचें या होल्ड करें?

स्टॉक मार्केट टुडे की को-फाउंडर VLA Ambala ने इस स्टॉक पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि अगर आपने आज प्रॉफिट बुकिंग नहीं कि है और आगे के लिए होल्ड करना चाहते हैं, तो कम से कम छह महीने का समय लेकर चलें. अगर होल्ड कर रहे हैं, तो 120 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा लें. अगर किसी निवेशक ने लिस्टिंग के बाद शेयर की खरीदारी की है, तो वो भी इस लेवल पर स्टॉप लॉस लगा सकता है. उन्होंने फिजिक्सवाला के शेयर पर 185 रुपये से 210 रुपये का टारगेट दिया है. यानी शेयर अपने प्राइस बैंड 109 रुपये से सीधे डबल जाएगा.

सेल्स और EBITDA

पिछले तीन वर्षों में PhysicsWallah ने क्रमशः 96.9 फीसदी और 88.8 फीसदी की सेल्स और EBITDA CAGR प्रदान की है, जबकि फाइनेंशियल एसेट्स पर हाई डेप्रिसिएशन एक्सपेंडिचर और लॉस कारण कंपनी का नेट लॉस वित्त वर्ष 23 में 81 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 216 करोड़ रुपये हो गया है.

सबसे बड़ी एड-टेक कंपनियों में से एक

PhysicsWallah भारत की सबसे बड़ी एड-टेक कंपनियों में से एक है, जिसके मुख्य चैनल पर जुलाई 2025 तक 13.7 मिलियन YouTube सब्सक्राइबर थे. 30 जून 2025 तक इसके लगभग 4.5 मिलियन पेड यूजर्स, लगभग 6,300 फैकल्टी मेंबर और लगभग 4,400 बुक्स की डिजिटल कंटेंट लाइब्रेरी और अलग-अलग भाषाओं में लगभग 8.6 मिलियन क्वेश्चन का एक बैंक था. इसके कुल 303 सेंटर्स के साथ एक महत्वपूर्ण ऑफलाइन प्रेजेंस भी है, जिनमें 112 विद्यापीठ सेंटर, 78 पाठशाला केंद्र (हाइब्रिड) और ‘पीडब्ल्यू अन्य केंद्र’ फॉर्मेंट के तहत 47 सेंटर शामिल हैं.

कितना मिला था सब्सक्रिप्शन?

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, फिजिक्सवाला के आईपीओ को कुल 1.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) कैटेगरी को 1.06 गुना सब्सक्राइब किया गया. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी को 48 फीसदी सब्सक्राइब किया गया और नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को कुल 2.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

यह भी पढ़ें: ऑटो एंसिलरी कंपनी में म्यूचुअल फंड्स ने जमकर झोंका पैसा, शेयर बना रॉकेट; जानें- क्या है दिग्गजों की सलाह

एडटेक कंपनी ने बुक-बिल्ड इश्यू से 3,480.71 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 3,100.71 करोड़ रुपये के 28.45 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपये के 3.49 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.