Pi Coin में 80 फीसदी रिकवरी! अब 135% तक उछलने के संकेत, Binance लिस्टिंग से मिल सकता है सपोर्ट

Pi Coin की कीमतों में अप्रत्याशित तेजी देखी जा रही है, जिससे क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के बीच हलचल मची है. एक ओर जहां Binance जैसी एक्सचेंजों पर इसकी लिस्टिंग की अटकलें हैं, वहीं तकनीकी चार्ट्स भी रैली की ओर इशारा कर रहे हैं. लेकिन क्या ये तेजी टिकेगी? जानिए आगे…

Pi Coin की वापसी से बाजार में हलचल Image Credit: Canva

Pi Coin: क्रिप्टो बाजार में एक बार फिर हलचल बढ़ी है और इस बार चर्चा में है Pi Network Coin. अप्रैल की शुरुआत में जब यह टोकन अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह इतनी जल्दी वापसी करेगा. लेकिन अब Pi Coin ने 80 फीसदी की रिकवरी दर्ज करते हुए 0.7375 डॉलर का स्तर छू लिया है, जो कि 31 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है. ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़कर 700 मिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है जो इस रैली को और मजबूती देता है.

Binance लिस्टिंग की उम्मीद

Pi Coin की रिकवरी उस समय हुई है जब पूरा क्रिप्टो बाजार ट्रम्प सरकार के संभावित टैरिफ प्रभावों के बावजूद स्थिर बना हुआ है. बिटकॉइन 84,000 डॉलर तक पहुंच गया है और सोलाना (Solana) भी 130 डॉलर के पार ट्रेड कर रहा है. फेडरल रिजर्व की ओर से संभावित हस्तक्षेप की अटकलें भी बाजार को सपोर्ट कर रही हैं.

मार्च में Pi Coin 86 फीसदी गिर गया था, लेकिन कई निवेशकों ने इस गिरावट को ‘बाय द डिप’ का मौका माना. अब उम्मीद है कि Binance जैसे टियर-1 एक्सचेंज जल्द ही इस टोकन को लिस्ट कर सकते हैं. फरवरी में Binance की कम्युनिटी ने इसकी लिस्टिंग के पक्ष में वोट किया था. इसके अलावा Coinbase, Kraken और Upbit भी इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं.

Burning फीचर से कीमत को मिलेगा बल

Pi Coin टीम की ओर से टोकन बर्निंग की योजना पर भी चर्चा है. यह प्रक्रिया सर्कुलेटिंग सप्लाई को सीमित करके कीमत को सपोर्ट कर सकती है, खासकर तब जब माइनिंग रिवॉर्ड और टोकन अनलॉक्स जारी हैं.

4 घंटे के चार्ट पर Pi Coin ने फॉलिंग वेज पैटर्न से ब्रेकआउट किया है और अब यह 50-पेरीयड मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है. RSI और Awesome Oscillator जैसे इंडिकेटर्स भी बुलिश संकेत दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Capacite Infraprojects का ऑर्डर बुक उसके मार्केट कैप से तिगुना, स्टॉक ने दिया 360 फीसदी का रिटर्न

क्रिप्टो न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, अगर मौजूदा तेजी जारी रहती है, तो अगला बड़ा रेजिस्टेंस 1.7365 डॉलर होगा यानी करीब 135 फीसदी की और उछाल संभव. हालांकि, यह भी ध्यान देने योग्य है कि अगर यह रैली ‘बुल ट्रैप’ साबित होती है तो कीमत फिर से 0.40 डॉलर तक गिर सकती है.