Pi Price Prediction 2025: ट्रेडर्स की नजर में चढ़ा पाई कॉइन, जुलाई में 54% रिटर्न की झमाझम बारिश संभव
Pi Price Prediction July 2025: कई सप्ताह की सुस्ती के बाद Pi Coin फिर से ट्रेडर्स की नजर में है. CoinDCX ने Pi Network के लिए जुलाई से लेकर 2030 तक का प्राइस प्रेडिक्शन किया है. एनालिस्टों का मानना है कि जुलाई में Pi Coin 54 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.
Pi Coin Price Prediction 2025: फरवरी 2025 में मेननेट लॉन्च के तुरंत बाद Pi Coin 2 डॉलर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद पिछले कई सप्ताह से यह 0.50 डॉलर के आसपास की रेंज में बना हुआ है. हालांकि, CoinDCX के एनालिस्टों की तरफ से किए गए प्राइस प्रेडिक्शन के मुताबिक जुलाई 2025 में Pi Coin Price में 54 फीसदी तक अपसाइड मूव आ सकता है.
हालांकि, यह चेतावनी भी दी है कि नए टोकन अनलॉक होने की वजह से 0.55 डॉलर पर एक ओवरहेड रेजिस्टेंस की वजह से बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है. वहीं, Binance Listing को लेकर अगर कोई पॉजिटिव डेवलमेंट हुआ, तो बड़ा बुलिश मूव आ सकता है. बरहाल, यहां देखते हैं सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल को देखते हुए जुलाई 2025 में Pi Coin Price Movement कहां तक जा सकता है.
क्या है Pi Coin की मौजूदा स्थिति?
Pi Coin फिलहाल 0.48 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. 4 जुलाई से नए 27 करोड़ टोकन अनलॉक होने वाले हैं, जिससे इसकी सर्कुलेशन सप्लाई 3.5% तक बढ़ जाएगी, जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है. हालांकि, पाई के फाउंडर्स का कहना है कि वे AI ऐप स्टूडियो लॉन्च करने जा रहे हैं, जिससे पाई कॉइन की डिमांड बढ़ेगी. इसके अलावा Pi नेटवर्क ने हाल ही में एक AI-पावर्ड नो-कोड प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जिसके जरिये अब तक 7,900 ऐप बनाए जा चुके हैं. इस तरह पाई नेटवर्क की यूटिलिटी बढ़ने से इसके नेटिव टोकन की डिमांड बढ़ सकती है.
ट्रेडिंग में कैसी है पाई की परफॉर्मेंस?
Pi का मार्केट कैप फिलहाल करीब 3.70 अरब डॉलर है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 9.46 करोड़ डॉलर का रहा है. इसके अलावा डेली टर्नओवर वॉल्यूम/मार्केट कैप रेश्यो 2.27% है, जो मजबूत लिक्विडिटी दर्शाता है. हालांकि, बाजार नए कॉइन अनलॉक होने की वजह से पाई कॉइन को लेकर सतर्क है.
Pi Coin पर क्या है एनालिस्ट की राय?
पाई नेटवर्क के नेटिव टोकन Pi Coin को लेकर CoinDCX के एनालिसिस का कहना है कि फिलहाल Pi Coin 0.48 डॉलर पर 2.28 फीसदी के डेली गेन के साथ 0.55 डॉलर के 20 Day EMA के रेजिस्टेंस को फेस कर रहा है. इसके अलावा सभी मेजर EMA करंट प्राइस से ऊपर ट्रेंड कर रहे हैं, जो मल्टीपल रेजिस्टेंस को दिखाता है. वहीं, RSI 36.96 है, जो इस टोकन की ओवरसोल्ड कंडीशन को बताता है. हालांकि, करंट लेवल से कोई बड़े रिवर्सल और पुलबैक के संकेत भी नहीं दिख रहे हैं.
जुलाई में कितना बढ़ सकता है भाव?
PI Coin Price Prediction में CoinDCX ने ट्रेडिंग व्यू के टेक्निकल चार्ट्स के हवाले से बताया है कि पाई नेटवर्क प्राइस प्रेडिक्शन Bearish to Neutral है, खासतौर पर जब तक यह 0.55 डॉलर के 20 EMA के रेजिस्टेंस से ऊपर नहीं निकल जाता है. वहीं, डाउनसाइड 8 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. लेकिन, अगर 0.55 डॉलर का रेजिस्टेंस टूटता है, तो यह करंट प्राइस से 54 फीसदी ऊपर 0.74 डॉलर तक पहुंच सकता है.
आगे कैसा रहेगा PI Coin का हाल?
Pi Coin Future Outlook को लेकर CoinDCX के एनालिस्टों का मानना है कि नए टोकन अनलॉक होने से बिकवाली के दबाव के बावजूद Pi सबसे चर्चित प्रोजेक्टस में से एक है. खासतौर पर मेननेट माइग्रेशन, एडवांस्ड KYC रोलआउट और एक्सटेंडेड dApp एक्टिविटी इसमें पॉजिटिव प्राइस मोमेंटम बना सकती हैं. खासतौर पर AI इंटीग्रेशन और Binance पर लिस्टिंग को लेकर पॉजिटिव संकेत कुछ ही सप्ताह के भीतर इसमें बड़े बुलिश मूव ला सकते हैं. वहीं, लॉन्गटर्म में देखा जाए, तो इस साल के अंत तक पाई कॉइन की कीमत 0.90 से 1 डॉलर तक पहुंच सकती है.