‘GST रिफॉर्म के बाद टैक्स के दायरे में इंद्र देव!’ सोशल मीडिया पर स्विगी-जोमैटो की हो गई खूब खिंचाई
घर बैठकर खाना ऑर्डर करने का शौक महंगा होता जा रहा है. 22 सितंबर से GST के नियमों में हुए बदलाव के बाद ऑनलाइन फूड ऑर्डर 18% GST के दायरे में आ गए हैं. लेकिन, स्विगी और जोमैटो ने कुछ ऐसा किया है कि सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है.

सरकार के दावों के मुताबिक GST सुधारों के बाद जहां खाने-पीने और रोजमर्रा की ज्यादातर चीजें सस्ती हो गई हैं. हालांकि, 22 सितंबर, 2025 से ऑनलाइन फूड ऑर्डर महंगे हो गए हैं. GST काउंसिल ने लोकल ई‑कॉमर्स डिलीवरी सर्विसेज को Section 9(5) के तहत लाया है. इसका मतलब अब Swiggy और Zomato की डिलीवरी फीस पर 18% GST लगेगा. इससे ग्राहकों के बिल्स में सीधे असर पड़ रहा है.
Rain Fee पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रेन फी के मुद्दे को उठाया. उसने अपने पोस्ट में मजेदार अंदाज में बताया कि किस तरह बारिश होने पर स्विगी-जोमैटो जैसे प्लेटफॉर्म एक्स्ट्रा फी वसूल रहे हैं और उस फी पर GST भी लगाया जा रहा है. एक्स यूजर ने लिखा, “बारिश का शुल्क ₹25 + 18% GST = ₹29.50. अब आगे क्या धूप पर सुविधा शुल्क, ऑक्सिजन मेंटेनेंस चार्ज और सांस लेने पर भी GST लगेगा.”
वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक को आगे बढ़ाते हुए कहा, “Blink Charge, Smiling Tax, One Sneeze – ₹5 health cess + 18% GST”. कई लोगों ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और मजेदार कमेंट्स किए.
यूजर्स के सवाल और सुझाव
पोस्ट करने वाले कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि 25 रुपये डिलीवरी चार्ज से डिलीवरी में कैसे सुधार आता है और GST बारिश शुल्क पर कैसे लागू होता है. वहीं, एक यूजर ने सुझाव दिया कि इससे बेहतर होगा कि “अपने लोकल किराना स्टोर को कॉल करें. अभी भी फ्री डिलीवरी है और बिल कम आता है.”
डिलीवरी चार्ज में बदलाव की वजह
ऑनलाइन फूड बिल्स महंगे होने का कारण GST के नए नियम हैं. GST काउंसिल ने अब लोकल ई‑कॉमर्स डिलीवरी सर्विसेज को Section 9(5) के तहत लाकर स्पष्ट किया है कि इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटर (ECO) को डिलीवरी सर्विस पर GST देना होगा, चाहे ECO सीधे सेवा न दे रहा हो. पहले डिलीवरी चार्ज अक्सर ‘pass-through’ के रूप में लिया जाता था और GST असंगत रूप से लगता था. नए नियमों के तहत हर डिलीवरी फीस पर 18% GST लगेगा.
क्या है स्विगी जोमैटो का गणित
Morgan Stanley के अनुसार Zomato की औसत 11-12 रुपये की डिलीवरी फीस पर करीब 2 रुपये GST जुड़ता है. वहीं, Swiggy की औसत फीस 14.5 रुपये की फीस पर 2.6 रुपये का अतिरिक्त टैक्स लगता है. Quick-commerce प्लेटफॉर्म जैसे Blinkit पर पहले से ही डिलीवरी चार्ज पर GST लागू था, इसलिए कोई अतिरिक्त असर नहीं पड़ा. Swiggy Instamart के छोटे ऑर्डर पर 4 रुपये पर 0.8 रुपये तक GST लगता है.
Latest Stories

Swiggy ने ₹2400 करोड़ में बेची Rapido से अपनी हिस्सेदारी, ये कंपनियां बनीं खरीदार

रिकॉर्ड स्तर पर सोने का भाव, एक दिन में 2700 रुपये हुआ महंगा; जानें- 10 ग्राम गोल्ड का अब क्या है रेट

JioBlackRock फ्लेक्सी कैप NFO निवेश के लिए आज से ओपन, जानें- कितना करना होगा निवेश और कब होगा बंद
