WhatsApp ने लॉन्च किया लाइव ट्रांसलेशन फीचर, एंड्रॉइड के लिए 6 और iOS पर 19 भाषाओं में उपलब्ध
WhatsApp के इस नए फीचर के जरिये कोई भी यूजर किसी भी मैसेज को लाइव ट्रांसलेट कर पाएगा. यूजर्स जब किसी मैसेज को लॉन्ग प्रेस करेंगे, तो उन्हें "Translate" का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिसपर टैप करके वे मैसेज को अपनी लैंग्वेज में पढ़ पाएंगे.

WhatsApp Live Translation Feature: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है. इस ऐप को दुनियाभर में तीन अरब से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अलग-अलग भाषाओं के यूजर्स को आपस में कनेक्ट करने में यह फीचर बेहद कारगर साबित होगा.
WhatsApp Live Translation के जरिये चैट के दौरान रियल टाइम में आने वाले मैसेज का अलग-अलग लैंग्वेज में ट्रांसलेशन किया जा सकता है. WhatsApp की तरफ से अपने ब्लाॅग में इसके बारे में बताया गया है कि यह सुविधा इन-ऐप है. यानी इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को ऐप से बाहर नहीं जाना होगा.
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए 6 भाषाओं में उपलब्ध
व्हाट्सऐप की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शुरुआत में यह सुविधा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी और अरबी जैसी 6 भाषाओं में उपलब्ध होगी. वहीं, iOS यूजर्स के लिए यह 19 से भाषाओं में उपलब्ध होगी.
कैसे करें इस्तेमाल?
यूजर्स को इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए किसी अलग तरह के ऐप की जरूरत नहीं होगी. बल्कि, अब तक जैसे चैट करते रहे हैं, उसी तरह सामान्य तरीके से चैट करते हुए ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. आपको जब व्हाट्सएप पर कोई मैसेज आएगा और आप इसे अपनी पसंद की भाषा में ट्रांसलेट करना चाहेंगे, तो आपको उस मैसेज को बस कुछ देर तक टैप करना होगा. इसके बाद वहीं, “Translate” का ऑप्शन मिलेगा, जहां से आप मैसेज को अपनी पसंद की भाषा में बदलकर पढ़ पाएंगे. यह फीचर न केवल इंडिविजुअल चैट में काम करेगा, बल्कि ग्रुप चैट और चैनल अपडेट्स में भी काम करेगा.
ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन भी होगा
व्हाट्सएप ने बताया कि एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक अतिरिक्त सुविधा भी जोड़ी गई है, जिसमें वे किसी पूरी चैट के लिए ऑटो ट्रांसलेशन का ऑप्शन चुन सकते हैं. इससे भविष्य में उस चैट में आने वाले सभी मैसेज चुनी हुई भाषा में ही दिखाई देंगे.
Android यूजर्स को अतिरिक्त सुविधा
- Android पर आप पूरी चैट के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं.
- इससे आने वाले सारे नए मैसेज आपकी पसंदीदा भाषा में अपने आप बदल जाएँगे.
- यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत काम की है जो:
- अंतरराष्ट्रीय ग्रुप्स में हैं,
- परिवार के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में हैं.
- या बिजनेस के लिए दूसरी भाषाओं में बात करते हैं.
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी ट्रासलेंट करने के लिये डिवाइस पर ही किए जाएंगे, जिससे यूजर की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. मेटा ने भरोसा दिलाया है कि वह किसी भी संदेश की सामग्री तक पहुँच नहीं रखेगा.
यह सुविधा कब उपलब्ध होगी?
यह सुविधा फिलहाल सीमित भाषाओं में शुरू की गई है, लेकिन आने वाले महीनों में इसे और अधिक भाषाओं तक रोलआउट करने की योजना है.
यह भा पढे.- Amazon-Flipkart की सेल में iPhone 16 व iPhone 15 खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा भारी डिस्काउंट
Latest Stories

Amazon-Flipkart की सेल में iPhone 16 व iPhone 15 खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा भारी डिस्काउंट

प्रेम की डोर नहीं, ये तो है ठगी का जाल, प्यार के झांसे में धोखाधड़ी; डेटिंग ऐप्स पर ठगों का नया निशाना

Big Billion Days 2025: Vivo T4, T4 Pro, T4 Ultra और अन्य टी-सीरीज फोन पर बंपर छूट, ऐसे उठाएं लाभ
