भारी उद्योग मंत्रालय से खबर आते ही दौड़ गए ये मल्टीबैगर शेयर, इलेक्ट्रिक बस बनाती हैं कंपनियां

आज, आपको 2 ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. अब इन दोनों शेयर के लिए पॉजिटिव खबर निकल के सामने आई है. जिसके बाद इसके शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. तेजी के आलम ये रहा कि ये शेयर 10 फीसदी तक चढ़ गए.

इलेक्ट्रिक बस वाले स्टॉक्स में तेजी. Image Credit: Canva

JBM Auto and Olectra Greentech Share Price: 16 अप्रैल के कारोबारी दिन JBM Auto और Olectra Greentech के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी देखी गई. जबकि इससे इतर बाजार में दबाव देखने को मिला. इन दोनों शेयरों ने बीते 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार मई 2025 में 10,000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए टेंडर जारी करने जा रही है. इस खबर के सामने आते ही इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली इन 2 कंपनियों के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

JBM Auto और Olectra Greentech के शेयर चढ़े

CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्री मई 2025 में 10,000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए टेंडर जारी करेगा. यह टेंडर प्रधानमंत्री ई-ड्राइव योजना (PM E-DRIVE Scheme) के तहत निकाला जाएगा. CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही यह खबर सामने आई वैसे ही जेबीएम ऑटो (JBM Auto) के शेयर 10 फीसदी बढ़कर 689 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जबकि ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयर 7 फीसदी की बढ़त के साथ 1,264 रुपये के भाव पर कारोबार करते नजर आए.

  • बीते एक साल में JBM Auto के शेयरों ने निवेशको को 19 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 2,200 फीसदी की शानदार रिटर्न दिया है.
  • वहीं, Olectra Greentech के शेयरों में पिछले एक साल में 27 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं, बीते 5 साल में 1,600 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

टेंडर कौन जारी करेगा

यह टेंडर कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) द्वारा जारी किया जाएगा. यह सरकारी कंपनी EESL (Energy Efficiency Services Limited) की एक सब्सिडियरी है. यह टेंडर 9 बड़े शहरों के लिए होगा, जिनमें इंट्रा-सिटी यानी शहर के अंदर चलने वाली बसों के ऑपरेटर चुने जाएंगे.

इन शहरों में चलेंगी ई-बसे

सरकार जिन 9 शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसें खरीद रही है उनमें बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, नई दिल्ली और कोलकाता शामिल है.

सब्सिडी भी देगी सरकार

सरकार इस योजना के तहत करीब 3,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे सकती है. एक बस पर अधिकतम 35 लाख रुपये तक की सब्सिडी तय की गई है. इसका मकसद इलेक्ट्रिक बसों की लागत को कम करना और ऑपरेटरों को प्रोत्साहित करना है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.