Pre-Open Market: NIFTY50-SENSEX में तेजी, इन शेयरों का रहा बोलबाला, ये हैं ट्रिगर प्वाइंट्स
गुरुवार को प्री-ओपन सेशन में भारतीय शेयर बाजार में मिली-जुली बयार देखने को मिली. BSE सेंसेक्स ने 27 अंकों से अधिक की तेजी दिखाई, जबकि NSE निफ्टी 50 करीब 8 अंक चढ़ा. पिछले कारोबारी दिन बुधवार को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. इस सप्ताह क्वार्टरली नतीजे, महंगाई के आंकड़े और कई नए आईपीओ बाजार के लिए प्रमुख ट्रिगर प्वाइंट्स हैं.
Pre-Open Market Thursday: गुरुवार को Pre-Open Market में SENSEX में तेजी दर्ज की गई. वहीं Nifty50 में मामूली उछाल आया. BSE Sensex ने 27 अंक से अधिक का उछाल देखा, तो वहीं NSE nifty50 8.25 अंक की मामूली तेजी दर्ज की गई. पिछले कारोबारी दिवस में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था.
फोकस में रहे ये 5 स्टॉक
Pearl Global Industries Limited के शेयरों में 6.5 फीसदी की तेजी देखी गई है. Indo Count Industries, Indowind Energy Limited समेत इन पांच शेयर हाई डिमांड में रहे.
बुधवार को कैसा था बाजार का हाल?
बुधवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखने को मिली, जिसका कारण अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते और वहां सरकारी कामकाज के फिर से शुरू होने की उम्मीदें रहीं. सेंसेक्स 595.19 अंक (0.71 फीसदी) चढ़कर 84,466.51 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 180.85 अंक (0.70 फीसदी) बढ़कर 25,875.80 पर पहुंच गया. बाजार में लगभग 2381 शेयरों में बढ़त, 1655 में गिरावट और 144 में कोई बदलाव नहीं दर्ज हुआ.
यह भी पढ़ें: Market Outlook: फुल बुल टोन में बाजार, 26100 अब भी निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस, 25700 पर मजबूत सपार्ट
इस हफ्ते बाजार के लिए ट्रिगर प्वाइंट्स
Q2 के तिमाही परिणाम
इस सप्ताह कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होने वाले हैं. इनमें बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, बायोकॉन, अशोक लेलैंड, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, बीपीसीएल, मारीको और ऑयल इंडिया जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. इन नतीजों से संबंधित सेक्टर्स की आगे की दिशा स्पष्ट होगी.
महंगाई के आंकड़े
भारत की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) अक्टूबर में घटकर 0.25 फीसदी पर आ गई, जो पिछले 10 सालों का सबसे निचला स्तर है. पिछले महीने सितंबर में यह दर 1.44 फीसदी थी. लगातार चौथे महीने यह दर RBI के 4 फीसदी के मीडियम-टर्म टारगेट से नीचे रही है और सात महीने से 6 फीसदी की टॉलरेंस लिमिट से कम है.
IPO में जोरदार सक्रियता
प्राइमरी मार्केट में इस सप्ताह भारी हलचल देखने को मिलेगी. छह नए आईपीओ खुलने वाले हैं. चार मेनबोर्ड सेगमेंट में और दो एसएमई सेगमेंट में. साथ ही ग्रो, लेंसकार्ट, पाइन लैब्स सहित चार अन्य कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग भी हो रही है. इससे निवेशकों का ध्यान नए इश्यू पर केंद्रित रहेगा.
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव
पिछले तीन सप्ताह से सोने के भाव लगातार गिर रहे हैं. बुधवार को घरेलू सर्राफा बाजारों में सोने के दामों में तीव्र उछाल देखा गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और निवेशकों की बढ़ती खरीदी के चलते दिल्ली में 10 ग्राम सोना 2,000 रुपये महंगा होकर 1,27,900 रुपये पर पहुंच गया. सिर्फ दो पिछले सत्रों में सोने की कीमत कुल 3,300 रुपये बढ़ चुकी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.