Market Outlook: फुल बुल टोन में बाजार, 26100 अब भी निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस, 25700 पर मजबूत सपार्ट

इस वीक Nifty में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा. Experts की मानें तो अब भी 26,100 रेजिस्टेंस बना हुआ है. वहीं, तीन दिन की तेजी के बाद 25700 पर सपोर्ट बेहद मजबूत हो गया है. इस तरह बाजार फिलहाल पूरी तरह बुलिश टोन में है.

शेयर बाजार Image Credit: FreePik

Nifty ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन मजबूत क्लोजिंग दी. इंडेक्स 180 अंक चढ़कर दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ. शुरुआती सत्र में 139 अंकों के गैप-अप ओपनिंग के बाद इंडेक्स ने तेजी जारी रखी और अंत में मजबूती बरकरार रखी. एनालिस्टों का कहना है कि बुधवार का गैप अप असल में बाजार में एक नए बुलिश ट्रेंड का संकेत दे रहा है. बाजार यहां और ऊपर की तरफ बढ़ सकता है. वहीं, ज्यादातर एनालिस्टों के मुताबिक टेक्निकल फॉरमेशन को देखा जाए, तो निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड मजबूती दिखा रहा है. अगर इंडेक्स 25,700 के ऊपर टिके रहने में सफल रहता है, तो 26,000–26,100 का लेवल अगले कुछ सत्रों में देखने को मिल सकता है. वहीं, गिरावट की स्थिति में 25,700 और 25,300 प्रमुख सपोर्ट जोन बने हैं.

बुल्स के हक में हालात

HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी के मुताबिक, निफ्टी में लगातार तीसरे दिन अपसाइड मोमेंटम बना रहा है और बुधवार को बने बुलिश कैंडल पैटर्न से अपट्रेंड जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, अगर मौजूदा ओपनिंग गैप अगले 2–3 सत्रों तक खुला रहता है, तो यह एक Bullish Runaway Gap साबित हो सकता है. शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है और आने वाले सत्रों में निफ्टी 26,100–26,200 के स्तर की ओर बढ़ सकता है. फिलहाल मजबूत सपोर्ट 25,700 पर है.

बुल्स के रडार पर 26000

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे के मुताबिक निफ्टी ने गिरते चैनल के ब्रेकआउट का सफल री-टेस्ट किया है और अब यह 21-DEMA के ऊपर टिक चुका है, जो अपट्रेंड के जारी रहने का स्पष्ट संकेत है. उनके मुताबिक शॉर्ट-टर्म सेंटिमेंट पॉजिटिव है. निफ्टी 26,000 तक पहुंच सकता है, जबकि लोअर साइड पर 25,700 का स्तर तत्काल सपोर्ट रहेगा.

बुलिश गैप अपसाइड का रास्ता

Bajaj Broking Research के मुताबिक निफ्टी ने बुधवार को एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई जिसमें Higher High और Higher Low फॉरमेशन दोंनों देखने को मिले हैं. इसके साथ ही बताया कि इंडेक्स ने अपना बेस अब 25,715–25,780 पर बनाने के बाद बुलिश गैप बनाया है, जो एक अपट्रेंड कंटिन्यूएशन का संकेत है. इसके साथ ही बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि उम्मीद हैं कि इंडेक्स का पॉजिटिव रुख बना रहेगा और निफ्टी 26,000–26,100 के लेवल की ओर बढ़ेगा. 25,300–25,400 जोन पर 50-Day EMA और पिछले ब्रेकआउट का लेवल मजबूत सपोर्ट दे रहा है. इसके साथ ही, डेली स्टॉकैस्टिक ऑस्सिलेटर ने ओवरसोल्ड जोन से रिकवरी करते हुए नया बाय सिग्नल दिया है, जिससे पॉजिटिव आउटलुक को मजबूती मिली है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ और डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें