डच कंपनी ने Ixigo में खरीदी 10% हिस्सेदारी, 1295 करोड़ में डील, मजबूत है फंडामेंटल; शेयर पर रखें नजर
prosus-ixigo-ai-hotel-business-investment-strategy-ipo-growth-
Prosus Ixigo: डच टेक इनवेस्टर Prosus ने Ixigo की पैरेंट कंपनी Le Travenues Technology में 10.1 फीसदी हिस्सेदारी 1295 करोड़ रुपये में खरीदी है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल AI और होटल बिजनेस को मजबूत करने में करेगी. बोर्ड ने MIH Investments One BV को प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट की मंजूरी दी है, जिससे कंपनी की वैल्यू लगभग 12827 करोड़ रुपये तय हुई है. यह डील Ixigo की टेक्नोलॉजी और होटल सेक्टर में एक्सपेंशन की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.
फंड का इस्तेमाल कहां होगा
Ixigo लगभग 25 फीसदी यानी 323.89 करोड़ रुपये ऑर्गेनिक ग्रोथ पर खर्च करेगी. इसमें नए AI प्लेटफॉर्म, प्रोडक्ट, सर्विस और रिसर्च पर निवेश किया जाएगा. होटल बिजनेस में सप्लाई बढ़ाने के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा. कंपनी का कहना है कि भारत में पहली बार ऑनलाइन होटल बुक करने वालों का बाजार बहुत बड़ा है और अभी काफी हद तक अनछुआ है.
एडवर्टाइजमेंट और ब्रांडिंग पर भी होगा खर्च
Ixigo विज्ञापन और ब्रांडिंग पर भी निवेश करेगी ताकि ग्राहकों के बीच मजबूत ब्रांड पकड़ बन सके. कंपनी ने कहा है कि फंड का इस्तेमाल 31 दिसंबर 2028 तक पूरा किया जाएगा. इसके अलावा 323.89 करोड़ रुपये इनऑर्गेनिक ग्रोथ यानी अधिग्रहण के अवसरों पर लगाए जाएंगे.
वर्किंग कैपिटल पर भी करेगी खर्च
कंपनी 323.89 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में लगाएगी. इतनी ही राशि जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी. इसका मकसद बिजनेस को और मजबूत करना और नए सेगमेंट में तेजी से विस्तार करना है.
क्यों जुटाए जा रहे हैं पैसे
Ixigo के मैनेजमेंट के मुताबिक शुरुआती दौर में कम कैपिटल और कई संकटों के बावजूद कंपनी ने तेजी से ग्रोथ की है. अब कंपनी AI टेक्नोलॉजी में निवेश, होटल बिजनेस को मजबूत करने और ब्रांड वैल्यू बढ़ाने पर फोकस कर रही है. उनका मानना है कि AI का नया दौर कंपनियों के लिए खुद को दोबारा गढ़ने का मौका है और जो कंपनियां समय रहते निवेश करेंगी वही आगे निकलेंगी.
आज शेयरों में उछाल
Le Travenues Technology Ltd (Ixigo) का शेयर 10 अक्टूबर को दोपहर 1:43 बजे 0.86 फीसदी की तेजी के साथ ₹316 पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप ₹12,317 करोड़ है. इसका 52-हफ्ते का हाई ₹330 और लो ₹117 रहा है. स्टॉक का P/E रेशियो 193 है, वहीं कंपनी का ROCE 12.6% और ROE 9.74% है. कंपनी ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 128 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- कमाई से लेकर डेटा सेंटर तक…TCS ने फिर जीता बाजार का भरोसा, ब्रोकरेज ने कहा- 4000 के आंकडे़ को करेगा पार
Prosus को क्यों चुना गया इंवेस्टर
Prosus एक ग्लोबल टेक कंपनी है जो इंडिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप जैसे हाई ग्रोथ मार्केट में निवेश करती है. इसने भारत में अब तक 8.6 अरब डॉलर का निवेश किया है. Prosus का पोर्टफोलियो Flipkart, Swiggy, Meesho, Urban Company और Rapido जैसी कंपनियों में शामिल है. Prosus AI इनोवेशन में ग्लोबली लीडिंग मानी जाती है और इसका विजन Ixigo की AI फर्स्ट रणनीति से मेल खाता है.
IPO के बाद Ixigo की शानदार ग्रोथ
Ixigo ने जून 2024 में IPO लॉन्च किया था. तब से इसका शेयर 3.3 गुना तक बढ़ चुका है. 9 अक्टूबर को इसका शेयर भाव 312.50 रुपये रहा जो लिस्टिंग प्राइस 138.5 रुपये से काफी ऊपर है. लिस्टिंग के समय कंपनी की वैल्यू लगभग 6420 करोड़ रुपये थी जो अब 12207 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. IPO के दौरान इसे 98.3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.