NSE IPO से पहले जमकर पैसा लगा रहा है ये अरबपति, खरीद लिए 3.90 करोड़ शेयर, 9771 करोड़ का निवेश
राधाकिशन दमानी का पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है, जहां नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE उनका दूसरा सबसे बड़ा निवेश बन गया है. दमानी के पास अब NSE के 3.90 करोड़ शेयर हैं, जिनकी प्राइवेट मार्केट वैल्यू करीब 9771 करोड़ रुपये है. उन्होंने 2020 में NSE में एंट्री की थी.
Radhakishan Damani NSE Investment: डीमार्ट के मालिक और बड़े निवेशक राधाकिशन दमानी का पैसा लगाने का तरीका सबका ध्यान खींचता है. अब उन्होंने देश के सबसे बड़े शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में भी अच्छा-खासा पैसा लगाया है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में NSE के और ज्यादा शेयर खरीदे हैं. जिससे अब यह उनका डीमार्ट के बाद दूसरा सबसे बड़ा और कीमती निवेश बन गया है.
2020 में की थी NSE में एंट्री
राधाकिशन दमानी ने जनवरी से मार्च 2020 के बीच NSE में 1.58 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. यह डील उन्होंने नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर एक्स से की थी, जो उस समय NSE की लिस्टिंग में जमकर पैसा लगा रही थी. लेकिन को-लोकेशन और डार्क फाइबर मामले में विवाद आने के बाद उसे अपनी हिस्सेदारी बेचनी पड़ी.
अब 9771 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी
हाल ही में हुए बोनस इश्यू बाद दमानी के पास NSE के 3.90 करोड़ शेयर हो गए हैं. इनकी प्राइवेट मार्केट कीमत 2500 रुपये प्रति शेयर मानी जा रही है, जिसके आधार पर यह हिस्सेदारी करीब 9771 करोड़ रुपये की है. दमानी के पोर्टफोलियो में यह निवेश अब एवेन्यू सुपरमार्ट यानी डीमार्ट के बाद दूसरा सबसे बड़ा है.
ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट से भी करते हैं निवेश
राधाकिशन दमानी अपनी इनवेस्टमेंट फर्म ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए भी कई कंपनियों में निवेश करते हैं. इनमें डीमार्ट, 3एम इंडिया, सुंदरम फाइनेंस, सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स और वीएसटी इंडस्ट्रीज शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने सीधे तौर पर वीएसटी इंडस्ट्रीज में भी 3.15 फीसदी हिस्सेदारी ले रखी है.
ये भी पढ़ें – आज Lupin, RITES, Paras Defence समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे निवेशक रखें नजर!
NSE में निवेश से पहले सावधानी जरूरी
NSE के प्राइवेट शेयर बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है. अब एक लाख से ज्यादा शेयरहोल्डर इसमें शामिल हैं और 50 शेयरों के लॉट साइज में ट्रेडिंग भी हो रही है. लेकिन यह निवेश सेबी या स्टॉक एक्सचेंज की सुरक्षा के दायरे में नहीं आता, इसलिए इसमें जोखिम ज्यादा होता है. निवेश करने से पहले पूरी जानकारी और सलाह लेना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टोकरेंसी, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.