Suzlon के मुकाबले ‘सस्ता रत्न’ बनकर उभरा ये विंड एनर्जी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने कहा- ‘तुरंत खरीदो’

क्या सुजलॉन एनर्जी वाकई इनॉक्स विंड से सस्ता है? वैल्यूएशन के कुछ आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं. जब एक टॉप ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर 'Buy' की रेटिंग दी है, तो निवेशकों को इसकी वजह भी समझनी चाहिए. पूरी खबर में जानिए दिलचस्प विश्लेषण.

शेयरों में तेजी के संकेत Image Credit: Money9 Live

Inox Wind Target Price: अगर आप रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो Inox Wind लिमिटेड को अपने रडार पर रखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. जहां बाजार में Suzlon जैसी कंपनियां ऊंचे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही हैं, वहीं Inox Wind अभी भी डिस्काउंट पर उपलब्ध है. यही वजह है कि दिग्गज ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal Financial Services Ltd (MOFSL) ने इस स्टॉक पर भरोसा जताते हुए इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है.

क्या है टारगेट प्राइस?

MOFSL ने Inox Wind के लिए 210 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 21 फीसदी की संभावित बढ़त दिखाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस समय 28x के P/E और 8.5x के P/B पर ट्रेड कर रही है, जबकि इसके कंपटीटर Suzlon Energy का P/E 35x और P/B 10x के करीब है. यानी वैल्यू के हिसाब से Inox Wind एक्सपर्ट्स को एक बेहतर डील नजर आ रहा है.

मजबूत ऑर्डर बुक और ग्रोथ ट्रैक

कंपनी के पास FY25 तक करीब 3.2GW की ऑर्डर बुक है, जिससे आने वाले दो वर्षों तक रेवेन्यू की स्थिरता की उम्मीद की जा सकती है. इसके अलावा, कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 2.5GW की है और यह 2MW व 3MW की विंड टर्बाइन जनरेटर बनाती है.

इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड और इनॉक्स रिन्यूएबल सॉल्यूशंस लिमिटेड जैसे सहयोगी व्यवसाय कंपनी को EPC, O&M और सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स में विविधता देने का काम कर रहे हैं, जो इसे अन्य कंपनियों से अलग बनाता है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि MNRE द्वारा प्रस्तावित बदलावों के तहत विंड टर्बाइन के जरूरी हिस्सों की घरेलू खरीद अनिवार्य की जा रही है, जिससे चीनी कंपनियों की चुनौती घट सकती है और Inox Wind जैसे घरेलू खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है.

EBITDA में ग्रोथ की उम्मीद

MOFSL को FY25 से FY28 के बीच कंपनी की EBITDA ग्रोथ 38 फीसदी CAGR रहने की उम्मीद है. ये ग्रोथ EPC और O&M बिजनेस के विस्तार, और नए सेगमेंट्स में कंपनी की मौजूदगी से संभव हो पाएगी.

कैसे सुजलॉन से सस्ता है इनॉक्स?

हालांकि कीमत के लिहाज से इनॉक्स विंड (176.90 रुपये) सुजलॉन एनर्जी (64.79 रुपये) से महंगा नजर आता है, लेकिन जब बात वैल्यूएशन की आती है, तो तस्वीर कुछ और ही दिखती है. इनॉक्स विंड का प्राइस टू बुक रेशियो (P/B) 4.77 है, जबकि सुजलॉन का P/B रेशियो 14.99 तक पहुंच गया है. यानी बुक वैल्यू के मुकाबले सुजलॉन काफी महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Crizac IPO: कर्ज जीरो, लंदन से बंपर कमाई, 76% की ताबड़तोड़ ग्रोथ; Bajaj Broking ने बताई मजबूती और कमियां

वहीं, इनॉक्स विंड का P/E रेशियो 50.28 है, जो सुजलॉन के 44.20 से थोड़ा अधिक है. ऐसे में बुक वैल्यू के हिसाब से देखें तो इनॉक्स विंड, सुजलॉन के मुकाबले सस्ता विकल्प माना जा सकता है. यही कारण है कि मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकरेज इनॉक्स विंड पर बुलिश हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.