HDB Financial और कराएगा कमाई, Emkay Global बोला- ‘खरीदो’; 8वीं सबसे बड़ी NBFC का जानें टारगेट प्राइस
HDB Financial Services ने 2 जुलाई, बुधवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की. इसके शेयर 740 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 835 रुपये पर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट हुए, यानी करीब 12.84 फीसदी का प्रीमियम मिला. इससे उन निवेशकों को अच्छी शुरुआत में ही फायदा हुआ जिन्होंने आईपीओ में पैसा लगाया था. जिसके बाद यह भारत की आठवीं सबसे बड़ी NBFC बन गई.
HDB Financial Services Target Price: HDFC बैंक की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services ने 2 जुलाई, बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी-खासी एंट्री की. इसके शेयर 740 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 835 रुपये पर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट हुए, यानी 12.84 फीसदी का प्रीमियम मिला. इससे उन निवेशकों को अच्छी शुरुआत में ही फायदा हुआ जिन्होंने आईपीओ में पैसा लगाया था. अब जिन निवेशकों को इसमें अलॉटमेंट मिला या जो निवेशक इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं उनके मन में ये सवाल उठता है कि इसे होल्ड करें या सेल करें?
इस शेयर को खरीदें, बेचें या होल्ड रखें?
ब्रोकरेज फर्म Emkay Global Financial Services ने HDB फाइनेंशियल सर्विसेज पर कवरेज शुरू करते हुए इसे “Buy” रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा है. Emkay के मुताबिक यह कंपनी 19 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों के साथ एक बड़ी और भरोसेमंद लेंडिंग कंपनी है. इसने कोविड जैसी मुश्किल परिस्थितियों में भी खुद को साबित किया है. इसकी रणनीति कम आय वाले और छोटे शहरों के ग्राहकों पर फोकस करना है, जिनका क्रेडिट इतिहास ज्यादा नहीं होता. कंपनी की मजबूत मैनेजमेंट टीम इसे और आगे बढ़ा सकती है.
Emkay का मानना है कि आने वाले समय में ब्याज दरों में कमी से कंपनी को Net Interest Margin (NIM) बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे मुनाफा और ग्रोथ दोनों में सुधार होगा.
IPO से जुड़ी जानकारी
- HDB Financial Services का IPO 25 जून से 27 जून तक खुला था.
- इश्यू प्राइस था 700 से 740 रुपये प्रति शेयर.
- एक लॉट में 20 शेयर थे.
- कंपनी ने इस IPO से 12,500 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें से 2,500 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके और 10,000 करोड़ रुपये HDFC बैंक के ऑफर-फॉर-सेल से आए थे.
आठवीं सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बनी
लिस्टिंग के दिन कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 70,198 करोड़ रुपये पार पहुंच गया, जिससे यह भारत की आठवीं सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बन गई. वहीं, इस सेक्टर में अब भी बजाज फाइनेंस सबसे आगे है, जिसका मार्केट कैप 5.77 लाख करोड़ रुपये है. इसके बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस का स्थान है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.