रुपया मजबूत, बाजार तेज; आईटी, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में खरीदारी

जुलाई सीरीज के तीसरे कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ खुला. इसके साथ ही रुपया भी मजबूत खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 211 अंकों की तेजी के साथ 83,630 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 64 अंक उछलकर 25,518 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

तेजी के साथ खुला बाजार? Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज भी बाजार की शुरुआत हरे निशान में देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 211 अंकों की तेजी के साथ 83,630 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 64 अंक उछलकर 25,518 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी आईटी, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में रही.

मजबूत खुला रुपया

गुरुवार को रुपये की मजबूत शुरुआत देखने को मिली. अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की गिरती यील्ड के बीच भारतीय रुपया थोड़ा मजबूत हुआ. रुपया 85.60 प्रति डॉलर के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 85.65 प्रति डॉलर पर खुला.

अधिकतर इंडेक्स हरे निशान में

शुरुआती कारोबार में अधिकतर सेक्टर आज बढ़त में कारोबार कर रहे थे. निफ्टी पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स हरे निशान में थे. सबसे ज्यादा बढ़त निफ्टी ऑटो इंडेक्स में दिखी, जो 0.81 फीसदी चढ़ा. इसके बाद आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी और रियल्टी सेक्टर में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ( सेंसेक्स के अधिकतर शेयर चढ़े )

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी का नामखुलने का भाव (₹)ऊँचा भाव (₹)न्यूनतम भाव (₹)पिछला बंद (₹)अंतिम भाव (₹)% बदलाव
ईटरनल (ETERNAL)260.10264.25260.10259.75263.60 1.48%
एशियन पेंट्स (ASIANPAINT)2,428.902,463.702,428.002,419.402,455.00 1.47%
इन्फोसिस (INFY)1,618.501,630.401,615.701,610.501,630.30 1.23%
विप्रो (WIPRO)268.40270.15267.65267.00270.00 1.12%
आईसीआईसीआई बैंक (ICICIBANK)1,432.101,441.001,432.101,427.801,440.90 0.92%
सोर्स-NSE, समय- 9:20 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी का नामखुलने का भाव (₹)ऊँचा भाव (₹)न्यूनतम भाव (₹)पिछला बंद भाव (₹)अंतिम भाव (₹)% बदलाव 🔻
बजाज फाइनेंस (BAJFINANCE)922.00924.50912.00923.00912.80–1.11%
कोटक बैंक (KOTAKBANK)2,139.102,150.902,125.102,169.102,146.40–1.05%
एचडीएफसी लाइफ (HDFCLIFE)788.95788.95777.20789.70781.50–1.04%
बीईएल (BEL)427.70428.70424.55426.95424.70–0.53%
अडानी एंटरप्राइज़ (ADANIENT)2,634.002,637.102,612.502,630.202,616.50–0.52%
सोर्स-NSE, समय- 9:20 AM

एशियाई बाजारों का अपडेट (सुबह के 9 बजे तक)

कल बाजार में रही जोरदार तेजी

2 जुलाई को बाजार की शुरुआत तेजी में हुई थी. अंत में जाते-जाते सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 83,410 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 88 अंक गिरकर 25,453 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट रही. NSE का रियल्टी इंडेक्स 1.44 फीसदी, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज भी 1 फीसदी तक गिरे. IT, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में तेजी नजर आई थी.