Nykaa से फिर भागा बड़ा निवेशक! करोड़ों के बेच डाले शेयर; बाजार खुलते ही स्टॉक धड़ाम

Nykaa के शेयर बाजार में हलचल मच गई है. ट्रेडिंग शुरू होते ही शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. निवेशक वजह जानने को बेचैन हैं. आखिर कौन है वो बड़ा खिलाड़ी जिसने अचानक इतना बड़ा दांव खेला? पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

Nykaa के शेयर में गिरावट Image Credit: Money9 Live

Nykaa Share Fall: गुरुवार को Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd. के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. ट्रेडिंग शुरू होते ही शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया. इस गिरावट की अहम वजह कंपनी के शुरुआती निवेशकों में शामिल हरिंदरपाल सिंह बंगा और उनके परिवार द्वारा बड़ी हिस्सेदारी बेचना रहा. बंगा परिवार ने करीब 2.1 फीसदी हिस्सेदारी को ब्लॉक डील के जरिए बेचने का फैसला लिया है, जिसकी कुल वैल्यू करीब 1,198 करोड़ रुपये (140.3 मिलियन डॉलर) बताई गई है.

200 रुपये के फ्लोर प्राइस पर डील

ब्लॉक डील 200 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर की जा रही है, जो बीते दिन के क्लोजिंग प्राइस से 5.5 फीसदी कम है. डील के लिए गोल्डमैन सैक्स और जेपी मॉर्गन इंडिया को बुक रनर्स नियुक्त किया गया है.

BSE के आंकड़ों के मुताबिक, हरिंदरपाल सिंह बंगा की Nykaa में 4.97 फीसदी हिस्सेदारी है, जो करीब 14.20 करोड़ शेयरों के बराबर है. इससे पहले अगस्त 2024 में उन्होंने और इंद्रा बंगा ने 1.4% हिस्सेदारी यानी 4.09 करोड़ शेयर बेचे थे. जून 2024 तक बंगा परिवार की हिस्सेदारी 6.4 फीसदी थी, जो अब इस डील के बाद और घट गई है.

Nykaa के शेयरों का हाल

गुरुवार यानी 3 जुलाई को Nykaa का शेयर गिरकर 201.5 रुपये तक पहुंच गया, जो 4.77 फीसदी की गिरावट है. सुबह 11.21 बजे कंपनी के शेयर NSE पर 203.13 रुपये पर ट्रे़ड कर रहे थे. इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम 30 दिन के औसत से 2.4 गुना ज्यादा रहा और कुल टर्नओवर 670 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: Indogulf Cropsciences का शेयर बाजार में फ्लैट डेब्यू, उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा IPO, निवेशकों के हाथ लगी मायूसी

पिछले 12 महीनों में Nykaa के शेयर में 15% और इस साल अब तक 23% की तेजी दर्ज हुई है. मौजूदा वक्त में कंपनी का मार्केट कैप 60,568 करोड़ रुपये रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.