12 रुपये से 800 के पार पहुंचा ये मल्टीबैगर शेयर, निवेशकों के एक लाख का निवेश बन गया 65 लाख
Multibagger stock: इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. शेयर ने 12.50 रुपये से लेकर 800 के पार का सफर तय किया है और निवेशकों को मालामाल किया है. फ्रेडन फार्मास्यूटिकल्स के शेयर ने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म दोनों ही निवेशकों को प्रभावित किया है.
Multibagger stock: शेयर मार्केट से पैसा कमाना आसान काम नहीं है. खासकर तब, जब पूरी दुनिया की इकोनॉमी पर जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से दबाव नजर आ रहा हो. हालांकि, कई ऐसे स्टॉक हैं, जिन्होंने गिरावट के दौर में भी अपनी रफ्तार बनाए रखी और निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक स्टॉक है, जिसका नाम फ्रेडन फार्मास्यूटिकल्स है. इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. शेयर ने 12.50 रुपये से लेकर 800 के पार का सफर तय किया है और निवेशकों को मालामाल किया है.
मल्टीबैगर स्टॉक फ्रेडन फार्मास्यूटिकल्स का शेयर मूल्य बुधवार को बीएसई पर 818 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछली क्लोजिंग प्राइस 815.35 रुपये थी.
12 रुपये से 800 के पार
फ्रेडन फार्मास्यूटिकल्स का शेयर मार्च 2016 में 12.50 रुपये पर था. यह स्टॉक अब BSE पर 818 रुपये के आंकड़े को छू लिया है. इस लिहाज से देखें, तो 9 साल की अवधि में इस स्टॉक ने एक लाख रुपये के निवेश को 65 लाख रुपये में तब्दील कर दिया है.
मल्टीबैगर रिटर्न
फ्रेडन फार्मास्यूटिकल्स के शेयर की कीमत ने पांच साल में 334 फीसदी और 9 साल में 6,395.60 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. मल्टीबैगर स्टॉक ने एक महीने में 14 फीसदी से अधिक और छह महीने में लगभग 9 फीसदी की उछाल के साथ शॉर्ट टर्म के निवेशकों को भी प्रभावित किया है.
साल दर साल (YTD) प्रदर्शन के संदर्भ में, यह शेयर 2025 की शुरुआत से 10.61 फीसदी से अधिक चढ़ा है, जो 734 से बढ़कर मौजूदा बाजार स्तर पर पहुंच गया है.
कंपनी का अधिग्रहण
30 जून को कंपनी ने वन पेट स्टॉप प्राइवेट लिमिटेड में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ उपभोक्ता-केंद्रित पोर्टफोलियो में अपने विस्तार की घोषणा की. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, ट्रांजेक्शन पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, फ्रेडन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (FRPL) के जरिए पूरा किया गया.
यह अधिग्रहण संगठित पालतू जानवरों की देखभाल सेवाओं के बाजार में FPL की औपचारिक एंट्र को दर्शाता है, साथ ही मानव और पशु कल्याण डोमेन में एक ओवरऑल स्वास्थ्य सर्विस प्रोवाइडर बनने के अपने लॉन्गटर्म आउटलुक के अनुरूप है.
यह भी पढ़ें: ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों में आएगी तूफानी तेजी! मोतीलाल ओसवाल ने दिया नया टारगेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.