GRM के शेयरों में रैली, तिमाही रिजल्ट के बाद 8% चढ़ा भाव, 2:1 में कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, 1850% का दिया रिटर्न
स्मॉल कैप कंपनी जीआरएम ओवरसीज का शेयर शुक्रवार को 8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 488.40 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. दूसरी तिमाही में 15 फीसदी रेवेन्यू और 61 फीसदी मुनाफा बढ़ा. 2:1 बोनस शेयर का ऐलान हुआ. 2025 में 135 फीसदी और 5 साल में 1850 फीसदी तक रिटर्न दिया.
Rally in GRM Overseas: स्मॉल कैप कंपनी GRM Overseas का शेयर शुक्रवार को 8 फीसदी से अधिक तक चढ़ गया. यह बढ़ोतरी दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजों और बोनस शेयर की घोषणा के बाद हुई. इस तेजी के बाद कंपनी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. कंपनी कृषि क्षेत्र में काम करती है और BSE SmallCap इंडेक्स में शामिल कंपनियों में एक है. यह निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दे रही है.
दूसरी तिमाही के नतीजे
कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 362.43 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल यह 9.19 करोड़ रुपये था. नेट प्रॉफिट 61 फीसदी बढ़कर 14.76 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन 7.32 फीसदी रहा. वैश्विक चुनौतियों के बावजूद कंपनी मजबूत रही.
बोनस शेयर की घोषणा
कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया. हर एक शेयर पर दो नए शेयर मिलेंगे. रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुए हैं. बोर्ड की बैठक में यह तय होगा. यह 2021 के बाद दूसरी बार है जब कंपनी बोनस दे रही है.
शेयर का हाल
11 बजकर 36 मिनट पर इसके शेयर 8.48 फीसदी चढ़कर 488.40 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा. 2025 में अब तक 135 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर की कीमतों में 139 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. BSE पर पांच साल में इसने रिटर्न 1850 फीसदी से अधिक दिया है.
क्या करती है कंपनी?
जीआरएम ओवरसीज एक प्रमुख कंज्यूमर स्टेपल्स कंपनी है, जो चावल बनाने से शुरू हुई और अब 10X सहित कई प्रोडक्ट पेश करती है. कंपनी भारत से बासमती चावल का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है और बाजार में मजबूत जगह बना चुका है.
कंपनी के फंडामेंटल्स
| मैट्रिक्स | वैल्यू |
|---|---|
| मार्केट कैप | ₹2,765 करोड़ |
| पी/ई अनुपात (TTM) | 44.37 |
| पी/बी अनुपात | 6.75 |
| उद्योग पी/ई | 51.38 |
| डेट-टू-इक्विटी | 0.86 |
| आरओई (ROE) | 14.39% |
| ईपीएस (TTM) | 10.16 |
| बुक वैल्यू | 66.82 |
| फेस वैल्यू | 2 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.