JM Financial की दो दमदार ‘Buy’ कॉल! 14 फीसदी तक रिटर्न का मौका

आज, आपको 2 ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिन पर ब्रोकरेज बुलिश है. इन दिनों इन शेयरों में तेजी देखने को मिली है. ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि इन वजहों से वह बुलिश है. इन शेयरों में Indian Energy Exchange और ICICI Prudential Life Insurance शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन शेयरों में कितना रिटर्न मिल सकता है और क्यों?

ब्रोकरेज इन शेयरों पर बुलिश. Image Credit: Canva

क्या आप किसी ऐसे शेयर की तलाश में हैं जिन पर ब्रोकरेज बुलिश हो? साथ ही ये कंपनी अलग-अलग सेक्टर की हो. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने हाल ही में तीन स्टॉक्स को ‘Buy’ रेटिंग दी है. इनमें IEX और ICICI Prudential Life Insurance शामिल हैं. ब्रोकरेज ने इन शेयरों में 14 फीसदी तक के रिटर्न की उम्मीद जताई है. आइए जानते हैं कि किन शेयरों में कितना रिटर्न मिलने की उम्मीद है और क्यों?

ICICI Prudential Life Insurance

JM Financial ने ICICI Prudential Life पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है और 730 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इसके पीछे कई कारण हैं. 11 जून तक इसके शेयरों का भाव 640.65 रुपये था. जो मौजूदा भाव से 14 फीसदी ऊपर है. बीते एक महीने में शेयर 10 फीसदी उछल चुका है.

क्या है कंपनी की ताकत?

कंपनी के कुल खर्च स्थिर बने हुए हैं, भले ही कमीशन बढ़े हों. यह दिखाता है कि कंपनी अपने ऑपरेटिंग खर्च को कंट्रोल में रख रही है. इसके साथ ही कोविड के बाद कंपनी ने इंडिविजुअल लाइफ बीमा के लिए अपने जोखिम बनाए रखने की लिमिट बढ़ाई है, यानी कंपनी अब ज्यादा जोखिम खुद अपने पास रख रही है. जो भरोसे का साइन है.

इसे भी पढ़ें- Nazara Technologies से रेखा झुनझुनवाला की बड़ी एग्जिट! ₹218 करोड़ में बेचे शेयर, हिस्सेदारी घटी

JM Financial की IEX पर राय

JM Financial ने IEX पर ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 231 रुपये तय किया है. जो मौजूदा भाव से लगभग 9 फीसदी ऊपर है. ब्रोकरेज का मानना है कि IEX की बाजार में मजबूत पकड़ है, और इसका मार्केट शेयर करीब 84 फीसदी है. 11 जून तक इसके शेयरों का भाव 212 रुपये था. शेयर अपने एक साल के लो से 40 फीसदी चढ़ चुका है.

कंपनी लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है और टेक्नोलॉजी के मामले में अग्रणी बनी हुई है. JM Financial का अनुमान है कि FY25 से FY28 के बीच IEX के ट्रेड वॉल्यूम में सालाना 13 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि रेवेन्यू और मुनाफा क्रमशः 16 फीसदी और 14 फीसदी CAGR की दर से बढ़ सकते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल