रेखा झुनझुनवाला से जुड़ी ये कंपनी देगी 2600% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय, जानें कब तक खरीदारी का मौका

रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी क्रिसिल लिमिटेड शेयरधारकों को डिविडेंड बांटने जा रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है, ऐसे में शेयरधारकों के पास अच्‍छा मौका है, इससे पहले भी कंपनी तीन बार अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है.

CRISIL लिमिटेड बांटेगी डिविडेंड Image Credit: money9

CRISIL dividend: रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी क्रिसिल लिमिटेड ने शेयरधारकों को शानदार तोहफा दिया है. कंपनी अपने इंवेस्‍टर्स को 2600 फीसदी का भारी भरकम डिविडेंड देने वाली है. यानी 1 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले हर शेयर पर 26 रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया जाएगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. ऐसे में डिविडेंड का फायदा लेने के लिए निवेशकों को इससे पहले शेयर खरीदने होंगे. कंपनी इससे भी तीन बार अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है.

क्‍या है रिकॉर्ड डेट?

बीएसई 500 में लिस्टिेड क्रिसिल लिमिटेड ने फरवरी में अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ FY25 के लिए अंतिम डिविडेंड की घोषणा की थी. इसके लिए क्रिसिल ने 11 अप्रैल, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब है कि अगर आपको 26 रुपये प्रति शेयर का यह डिविडेंड चाहिए, तो आपके पास 11 अप्रैल तक कंपनी के शेयर होने चाहिए. ऐसे शेयरधारकों को इसका लाभ मिलेगा.

रेखा झुनझुनवाला के पास CRISIL के कितने शेयर?

CRISIL लिमिटेड में दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने भी निवेश कर रखा है. उनके पास क्रिसिल के 37,99,000 शेयर हैं, जो कंपनी में उनकी 5.19 प्रतिशत की हिस्सेदारी दिखाते हैं. यानी इस डिविडेंड का फायदा उन्हें भी मिलेगा. यह झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की एक मजबूत होल्डिंग कंपनी है. इसे निवेशका लॉन्ग टर्म निवेश और ग्रोथ के लिए बेहतर विकल्प मानते हैं.

पहले भी बांटा था डिविडेंड

इससे पहले भी क्रिसिल लिमिटेड ने तीन अंतरिम डिविडेंड दिए थे, जो 7 रुपये, 8 रुपये और 15 रुपये प्रति शेयर बांटे गए थे. अब इस अंतिम डिविडेंड के साथ कंपनी का साल भर का कुल डिविडेंड 56 रुपये प्रति शेयर हो गया है.

कैसी है वित्‍तीय स्थिति?

CRISIL लिमिटेड की शुरुआत 1987 में हुई थी और इसका मुख्‍यालय मुंबई में है. कंपनी ग्लोबल एनालिटिक्स, क्रेडिट रेटिंग्स, रिस्क मैनेजमेंट और फाइनेंशियल रिसर्च के तौर पर काम करती है. इसका मार्केट कैप लगभग ₹30,576 करोड़ है. वित्‍त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹913 करोड़ रहा, जो वित्‍त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही से थोड़ा कम है, उस वक्‍त ये ₹918 करोड़ था. हालांकि इस वित्‍तीय वर्ष में कंपनी के नेट प्रॉफिट में इजाफा हुआ है. ये ₹210 करोड़ से बढ़कर ₹225 करोड़ हो गई है.

यह भी पढ़ें: Zomato के COO ने दिया इस्तीफा, ईमेल कर बताई पूरी वजह- फोकस में रहेगा शेयर

क्रिसिल के शेयर का हाल

5 अप्रैल यानी शुक्रवार को क्रिसिल का शेयर 2.5 प्रतिशत गिरकर 4193.80 रुपये पर बंद हुआ था. 2025 में अब तक यह शेयर करीब 35 प्रतिशत नीचे आ चुका है, हालांकि लंबी अवधि में देखें तो पिछले दो सालों में शेयर 30 प्रतिशत ऊपर है और पांच साल में इसने 250 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है.

Latest Stories

मल्टीबैगर किंग, 33% CAGR का जादू… ऐसी थी Siddhartha Bhaiya की कहानी, 47 साल की उम्र में हुआ निधन

गूगल-माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर यह बना पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का सबसे पसंदीदा स्टॉक, ₹10000 करोड़ से ज्यादा का निवेश

राधाकिशन दमानी वाले DMart पर सोमवार को रहेगी नजर, कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट; निवेशक रखें रडार पर

ऑटो सेक्टर पर PL Capital की रिपोर्ट, ग्रोथ में मजबूती; इन स्टॉक्स पर दी BUY और ACCUMULATE की राय, जानें TP

सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली, ITC से लेकर Godfrey Phillips तक के स्टॉक्स इतने टूटे

क्या होती है मॉक ट्रेडिंग, जिसकी वजह से छुट्टी वाले दिन भी खुलेगा बाजार, शेयरों के भाव पर भी पड़ेगा असर?